क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टेरर फडिंग मामले में NIA ने दाखिल की चार्जशीट, कश्मीरी अलगाववादियों के साथ हाफिज सईद का भी नाम

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। कश्मीर में टेरर फडिंग के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। एनआईए ने 1279 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है। जिन लोगों के नाम चार्जशीट में हैं, उनमें अलगाववादी नेताओं के साथ एक कारोबारी और पाक के हाफिज सईद का नाम भी शामिल है। चार्जशीट में बारह लोगों के नाम बताए गए हैं। 10 लोगों को एनआईए ने इस मामले में गिरफ्तार किया है। इन सभी पर घाटी में हिंसा के लिए आतंकी संगठनों को फंडिंग किए जाने के मामले में चार्जशीट दायर की गई है। एनआईए इस केस में छह महीने से जांच कर रही थी।

 सैयद सलाहुद्दीन और हाफिज सईद का भी नाम

सैयद सलाहुद्दीन और हाफिज सईद का भी नाम

एनआईए ने जिन दस लोगों के नाम चार्जशीट में रखे हैं। उनमें सात कश्मीर के अलगाववादी नेता, एक बड़ा कारोबारी, आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का चीफ सैयद सलाहुद्दीन, लश्कर-ए-तैयबा के मुखिया हाफिज सईद का नाम है। चार्जशीट में शामिल जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उनमे अफताब हिलाली शाह, अयाज अकबर खांडे, फारूक अहमद उर्फ बिट्टा कराटे, नईम खान, अल्ताफ अहमद शाह, राजा मेहराजुद्दीन, बशीर अहमद भट्ट उर्फ पीर सैफुल्लाह और जहूर वटाली के नाम हैं।

कल खत्म हो रही थी आरोपियों की न्यायिक हिरासत

कल खत्म हो रही थी आरोपियों की न्यायिक हिरासत

पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की न्यायिक हिरासत शु्क्रवार को खत्म हो रही थी। मामले में छह महीने के भीतर जांच कर रही एजेंसी को आरोप-पत्र दाखिल करना होता है। आरोप पत्र दायर ना करने पर आरोपियों को कोर्ट जमानत दे सकता है। एनआईए ने इस मामले में अलगाववादियों के अलग-अलग धड़ों के लोगों को गिरफ्तार किया है।

बुरहान वानी के मारे जाने के बाद भड़की थी हिंसा

बुरहान वानी के मारे जाने के बाद भड़की थी हिंसा

हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में भारी हिंसा हुई थी। 2017 में घाटी में हिंसा के लिए आतंकी संगठनों से फंडिंग होने का शक जताया गया था, जिसके बाद एनआईए ने इस मामले में केस दर्ज किया था। मामला दर्ज होने के बाद एनआईए ने कट्टरपंथी अलगाववादी सैयद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ फंटूश, हुर्रियत नेता शाहिद उल इस्लाम, अयाज अकबर समेत तमाम अन्य को गिरफ्तार किया था। एनआईए की एफआईआर में पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद का भी नाम शामिल किया गया था। मामले में चर्चित कारोबारी जहूर अहमद वताली को भी गिरफ्तार किया गया था।

<strong>घाटी में टेरर फंडिंग के लिए की जा रही बड़ी कोशिश को एनआईए ने कुछ यूं किया खत्म</strong>घाटी में टेरर फंडिंग के लिए की जा रही बड़ी कोशिश को एनआईए ने कुछ यूं किया खत्म

English summary
NIA files chargesheet in delhi court against separatist leaders in Kashmir terror funding case. Hafiz Saeed also named
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X