क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तानी ड्रोन से हथियार गिराने के मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, जम्मू-कठुआ समेत कई जगहों पर छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को जम्मू, कठुआ, सांबा और डोडा में कई जगहों पर छापेमारी की। फैसल मुनीर की गिरफ्तारी के बाद एनआई ने बड़ी कार्रवाई की है।

Google Oneindia News

श्रीनगर, 18 अगस्त: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को जम्मू, कठुआ, सांबा और डोडा में कई जगहों पर छापेमारी की। फैसल मुनीर की गिरफ्तारी के बाद एनआई ने बड़ी कार्रवाई की है। जम्मू पुलिस ने इससे पहले फैसल मुनीर को ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसी मामले में एनआईए ने छापेमारी की है।

पाकिस्तानी ड्रोन से हथियार गिराने के मामले में NIA की बड़ी काईवाई, जम्मू-कठुआ समेत कई जगहों पर छापेमारी
Photo Credit:

वहीं बुधवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित जम्मू के टोफ गांव में एक पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए हथियारों और गोला-बारूद की एक खेप बरामद की थी। पुलिस के मुताबिक, इस साल 24 फरवरी को अरनिया थाने में पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी को लेकर मामला दर्ज किया गया था।

आरोपी ने गुनाह किया कबूल

जम्मू के एक आरोपी ने खुलासा किया था कि एक पाकिस्तानी कैदी और हैंडलर मोहम्मद अली हुसैन उर्फ ​​कासिम पाकिस्तानी ड्रोन से हथियार और गोला-बारूद गिराने में सहायक रहा है। साथ ही वह लश्कर-ए-तैयबा और अल बद्र का मुख्य संचालक है। पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अरनिया हथियार गिराने के मामले में अपनी भूमिका कबूल कर ली और दो स्थानों का भी खुलासा किया है।

हथियार का पैकेट बरामद

जहां पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए हथियार और गोला-बारूद छुपाए गए थे। हथियार बरामद करने के लिए पुलिस की टीम घटनास्थल का दौरा किया।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने कहा कि हालांकि पहले स्थान पर कोई बरामदगी नहीं हुई थी, लेकिन फलियां मंडल क्षेत्र के टोफ गांव में दूसरे स्थान पर हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का एक पैकेट बरामद हुआ था।

यह भी पढ़ें- अमरावती के उमेश कोल्हे हत्याकांड में NIA को एक और कामयाबी, गिरफ्तार हुआ 10वां आरोपी

Comments
English summary
NIA big action in case of dropping weapons from Pakistani drones raids in many places Jammu Kathua
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X