100 करोड़ डोज: NHA के सीईओ ने की CoWIN की सराहना, IMA ने पीएम मोदी को किया सैल्यूट
नई दिल्ली, 21 अक्टूबर: भारत के लिए 21 अक्टूबर 2021 का दिन ऐतिहासिक है, जहां देशभर में कोरोना वैक्सीन का आंकड़ा 100 करोड़ डोज के पार पहुंच गया। ये अपने आप में बड़ा मील का पत्थर है। मामले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ. आरएस शर्मा ने स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई देते हुए CoWIN की भूमिका की सराहना की। उनका मानना है कि ऐप की वजह से ही पूरी प्रक्रिया सुचारू, व्यवस्थित और पारदर्शी बनी रही। वहीं दूसरी ओर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी इस मौके पर एक पत्र जारी किया। जिसमें 100 करोड़ डोज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य हितधारकों को सैल्यूट किया गया।

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए डॉ. आरएस शर्मा ने इस उपलब्धि को पूरा करने की यात्रा को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि CoWIN पूरी तरह से भारत में निर्मित है, जो रियल टाइम ट्रैकिंग के अलावा सर्टिफिकेट को लेकर भी लोगों का सहयोग कर रहा है। इस स्वदेशी ऐप ने ही केंद्र, राज्यों और निजी क्षेत्र के सहयोग से वास्तविक समय में वैक्सीन की हर खुराक की ट्रैकिंग सुनिश्चित की। आज जो 1 बिलियन (100 करोड़) का आंकड़ा पार हुआ है, वो इसी ऐप की बदौलत है।
उन्होंने आगे कहा कि ये वास्तव में हम सभी के लिए गर्व का क्षण है और ये निरंतर कड़ी मेहनत का परिणाम भी है। हमारे डॉक्टरों, फील्ड वर्कर्स, प्रशासकों और हर किसी ने नौ महीने से ज्यादा वक्त तक बेहतरीन ढंग से काम किया। साथ ही सभी ने देश की सेवा के लिए प्रतिबद्धता दिखाई। डॉ. शर्मा के मुताबिक CoWIN ने पूरे भारत में निजी क्षेत्र और सार्वजनिक क्षेत्र के टीकाकरण केंद्रों को सफलतापूर्वक एकीकृत किया। इसने एक ऐसा मंच प्रदान किया, जहां वे टीकाकरण के लिए पंजीकरण कर सकते हैं और अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकते हैं। इसके अलावा सभी को डिजिटल प्रमाण पत्र भी जारी हो रहा है।
कोरोना के इलाज के लिए सभी युवाओं को 4000 रुपए दे रही है सरकार? जानें सच
डॉ. आरएस शर्मा ने कहा कि जब हम एक आईटी प्रणाली तैयार करते हैं, तो उस समस्या को ध्यान में रखना चाहिए जिसके लिए हम समाधान ढूंढ रहे हैं। ऐसे में CoWIN पर रजिस्ट्रेशन के लिए बस एक फोन नंबर की जरूरत है, उसके बाद उससे चार लोगों के लिए स्लॉट लिया जा सकता है। टीकाकरण के बाद तुरंत लोगों के पास मैसेज और सर्जिफिकेट की कॉपी आ जाती है।