क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भूकंप में भारत का 10 फुट तक का हिस्सा नेपाल में खिसका

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

वॉश‍िंगटन। नेपाल में बीते शनिवार को आये जबर्दस्त भूकंप के बाद साढ़े चार हजार लोगों की मौत हो गई। यही नहीं और 6 हजार से ज्यादा शव मिलने की आशंका है। लेकिन क्या आपको मालूम है मौत के इस तांडव में पृथ्वी के भूगोल में भी बड़ा परिवर्तन आया है। अगर अमेरिकी वैज्ञानिकों की मानें तो इस भूकंप में भारत का हिस्सा 1 फुट से 10 फीट तक उत्तर की ओर खिसका गया है। खिसकने वाला हिस्सा अब नेपाल में आ गया है।

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के भूगर्भशास्त्री जेम्स जैक्सन के अनुसार भूकंप के दौरान निकली ऊर्जा की वजह से काठमांडु की जमीन करीब तीन मीटर दक्ष‍िण की ओर ख‍िसक गई है। हालांकि यह बात भारत के वाडिया भूगर्भविज्ञान संस्थान ने सोमवार को मीडिया से कही थी।

वहीं एडिलेड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक सैंडी स्टेसी ने दावा किया है कि हिमालय की वजह से दबाव के चलते उत्तर की ओर बढ़ रहीं भारतीय टेक्टॉनिक यानी जमीन के अंदर की प्लेटें जिन्हें यूरेशियन प्लेट कहा जाता है वह उत्तरपूर्व की तरफ 10 डिग्री नीचे चली गई हैं। इस वजह से भूकंप के वक्त कुछ ही समय में भारत का एक हिस्सा करीब एक फुट से 10 फीट तक नेपाल के नीचे ख‍िसक गया है। इस पूरी भौगोलिक प्रक्रिया में हिमालय का करीब एक से दो हजार वर्ग मील क्षेत्रफल ख‍िसका है।

पढ़ें- भूकंप से जुड़ी बड़ी खबरें

अमेरिकी विज्ञान संस्थान नासा के अनुसार इस भूकंप के दौरान भारतीय प्लेट हलकी सी नेपाल व उत्तर एश‍िया की प्लेट के नीचे चली गई है। यह भूकंप दो प्लेटों के बीच घर्षण के बाद निकलने वाली ऊर्जा की वजह से आया। अमेरिकी वैज्ञानिकों के अनुसार बिहार के नीचे की प्लेट नेपाल के भरतपुर से लेकर हतुआदा होते हुए जनकपुर तक के इलाके में 1 से 10 फीट तक नीचे चली गई है।

Comments
English summary
During the 7.9-magnitude earthquake a part of India slid about one foot to 10 feet northwards and underneath Nepal, a US scientist has said.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X