क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऑस्कर के लिए सलेक्ट हुई असमिया फिल्म 'Village Rockstars', जीत चुकी है कई अवॉर्ड्स

इस साल ऑस्कर्स में बाकी फॉरेन लैंग्युएज कैटेगरी में आई फिल्में से भारत की 'विलेज रॉकस्टार्स' मुकाबला करेगी। भारत ने इस साल ऑस्कर्स के लिए नेशनल पुरस्कार पा चुकी असमिया फिल्म 'विलेज रॉकस्टार्स' का चयन किया है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 'विलेज रॉकस्टार्स' का चयन इस साल ऑस्कर्स के लिए किया।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इस साल ऑस्कर्स में बाकी फॉरेन लैंग्युएज कैटेगरी में आई फिल्में से भारत की 'विलेज रॉकस्टार्स' मुकाबला करेगी। भारत ने इस साल ऑस्कर्स के लिए नेशनल पुरस्कार पा चुकी असमिया फिल्म 'विलेज रॉकस्टार्स' का चयन किया है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 'विलेज रॉकस्टार्स' का चयन इस साल ऑस्कर्स के लिए किया। ये फिल्म अपनी शानदार कहानी के लिए पहले ही देश में अवॉर्ड जीत चुकी है। फिल्म की निर्देशक रीमा दास ने फिल्म के ऑस्कर के लिए चुने जाने पर खुशी जाहिर की है।

Village Rockstars

इस साल ऑस्कर के लिए भारत से असमिया फिल्म 'विलेज रॉकस्टर्स' को चुना गया है। 'विलेज रॉकस्टर्स' की कहानी एक बच्ची के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपना एक बैंड बनाना चाहती है। बच्ची एक-एक कर रुपया जोड़ती है ताकि अपना गिटार खरीद सके। प्राकृतिक आपदा की तबाही के बाद उसके जीवन में क्या मोड़ आते हैं, यही है फिल्म की कहानी। फिल्म का अधिकतर काम निर्देशक रीमा दास ने अकेले किया है।

ये भी पढ़ें: VIDEO: विराट-अनुष्का की फ्लाइंग किस पर बिग बी ने कह दी ऐसी बात, सेट पर बज उठी तालियां

उन्होंने न केवल फिल्म को डायरेक्ट किया, बल्कि खुद ही लिखा और प्रोड्यूस किया है। इसके साथ ही सिनेमैटोग्राफी और एडिटिंग का जिम्मा भी उन्हीं पर था। फिल्म को पहले ही कई अवॉर्ड मिल चुके हैं और अब उम्मीद लगाई जा रही है की 91वें ऑस्कर समारोह में ये धूम मचा देगी। फिल्म को इस साल अप्रैल में हुए 65वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट फीचर फिल्म, बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट, बेस्ट लोकेशन साउंड रिकॉर्डिस्ट और बेस्ट एडिटिंग का अवॉर्ड मिला था।

जियो मामी फिल्म फेस्टिवल में फिल्म को गोल्डन गेटवे अवॉर्ड फॉर बेस्ट फिल्म इन इंडिया गोल्ड कैटेगरी, ऑक्सफॉम बेस्ट फिल्म फॉर जेंडर इक्योलिटी अवॉर्ज और यंग क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड मिला था। फिल्म क्रिटिक्स सर्किल ऑफ इंडिया ने इस फिल्म को 2017 की बेस्ट फिल्म चुना था। इसके अलावा 'विलेज रॉकस्टर्स' इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल इंडिया 2017, कॉर्क फिल्म फेस्टिवल, कायरो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजिलिस, ब्रिक्स फिल्म फेस्टिवल और प्राग सिने अवॉर्ड्स 2018 में भी कई अवॉर्ड जीत चुकी है।

ये भी पढ़ें: क्रिकेट छोड़ एक्टिंग में डेब्यू कर रहे हैं विराट कोहली, बीवी अनुष्का की फिल्म से होगी टक्कर

Comments
English summary
National Award Winning Assamese Film 'Village Rockstars' Is India's Official Entry For Oscars, Directed By Rima Das.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X