क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NASA: 'ये तो हमारे बचपन का सूरज है', हंसते हुए सूर्य की तस्वीर पर कमेंट कर रहे यूजर्स, आई मीम्स की बाढ़

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने सूर्य की एक अनोखी तस्वीर ली है, जिसमें सूरज स्पष्ट तौर पर मुस्कुराता हुआ नजर आ रहा है। सूर्य की यह छवि ऐसी ही, जैसे कि अक्सर कई कार्टून में इस्तेमाल किया जाता है।

Google Oneindia News

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने सूर्य की एक अनोखी तस्वीर ली है, जिसमें सूरज स्पष्ट तौर पर मुस्कुराता हुआ नजर आ रहा है। सूर्य की यह छवि ऐसी ही, जैसे कि अक्सर कई कार्टून में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन, एक्सपर्ट का कहना है कि सूर्य की इस मुस्कुराहट पर मत जाइए, बल्कि इसके रौद्र रूप को देखकर धरती पर सतर्क हो जाइए। नासा की इस दुर्लभ तस्वीर पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

सूरज सही में मुस्कुराता है

सूरज सही में मुस्कुराता है

बहुत से लोगों का कहना है कि हम बचपन में सूरज की ऐसी तस्वीर खींचते थे। कागज पर खूब ऐसी तस्वीरें उकेरते थे। एक आसान घेरा, खुशी की किरणें और एक स्माइली चेहरा- वह हमारे लिए सूरज था। अब ऐसा लगता है कि हमारी बचपन की कला वास्तव में सच थी! सूरज वास्तव में 'मुस्कुराता है।'

यूजर्स कर रहे कमेंट

यूजर्स कर रहे कमेंट

"इसे चीज (cheese) कहो! नासा के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने 'मुस्कुराते हुए' सूर्य की तस्वीर ली है। 'खुश' सूरज को हैलोवीन के लिए तैयार जैक-ओ-लालटेन से लेकर टेलेटुबीज शो से लेकर सूरज तक लोगों को सूरज की तुलना करने के लिए बहुत कुछ मिला।

मीम्स की आई बाढ़

मीम्स की आई बाढ़

एक यूजर ने ट्विटर पर वीडियो साझा कर कहा कि यह भी मुझ पर अभी-अभी आया है कि @TeletubbiesHQ इस समय धूप में एक चेहरा होने के बारे में सही थे। साथ ही यूजर्स ने तरह-तरह के मीम्स साझा कर रहे हैं।

हंसते हुए सूर्य की तस्वीर

हंसते हुए सूर्य की तस्वीर

अमेरिकी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA)ने सूर्य की एक ऐसी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है, जो बहुत ही अद्भुत और दुर्लभ है। क्योंकि, इस तस्वीरे में सूरज स्पष्ट रूप से मुस्कुराता हुआ नजर आ रहा है। नासा ने कहा है कि उसके सोलर डायनामिक्स ऑब्जर्वेटरी ने 'मुस्कुराते' हुए सूर्य को अपने कैमरे में कैद किया है।

इसे कोरोनल होल कहते हैं

इसे कोरोनल होल कहते हैं

इसके मुताबिक पराबैंगनी किरणों में जो सूरज पर काले धब्बे दिखाई पड़ रहे हैं, उसे coronal hole कहते हैं। यहीं से तेज सौर हवाएं अंतरिक्ष की ओर बढ़ती चली जाती हैं और यहां तक कि पृथ्वी समेत दूसरे ग्रहों तक पहुंच सकती हैं।

यह भी पढ़ें- NASA Quesst Mission: 45 साल बाद ध्वनि की गति से 'कॉमर्शियल उड़ान', हवाई यात्रा होगी आसान, नासा ला रहा बदलाव

Comments
English summary
NASA This is sun of our childhood users commenting on picture of Sun laughing memes on social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X