क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्विस ब्रांड के शौकीन मोदी ने किया एचएमटी का उत्‍पादन बंद करने का फैसला

By Vivek
Google Oneindia News

नई दिल्ली(विवेक शुक्ला) कभी किसी के पापा का स्‍टाइल स्‍टेटमेंट बनी तो कभी किसी के लिए परीक्षा में फर्स्‍ट क्‍लास लाने पर इनाम में मिली एचएमटी अब यादों का हिस्‍सा बन जाएगी। सरकार ने देश की इस पहली घड़ी बनाने वाली कंपनी को बंद करने का फैसला किया है।

HMT watches production to shut down

लगातार नुकसान झेलती एचएमटी

सरकार ने एक बड़े फैसले में सर्वाजनिक क्षेत्र की एचएमटी लिमिटेड को बंद करने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि इसे बीते 14 सालों से नुकसान हो रहा है।

एचएमटी घड़ियां बदलते वक्त के साथ अपने को बदल नहीं सकी। इस दौरान निजी क्षेत्र की बहुत सी कंपनियों ने उसके बाजार शेयर पर कब्जा जमालिया। जानकारों ने बताया कि सरकार ने शिखर स्तर पर इस तरह का फैसला लिया। एचएमटी लिमिटेड को बंद करने की प्रक्रिया जल्दी शुरू हो जाएगी।

लगातार नुकसान झेल रही सार्वजिनक क्षेत्र की कंपनियों पर मोदी सरकार के बड़े फैसले के रूप में इसे देखा जा रहा है। सनद रहे कि भारत में एचएमटी 60 के दशक से घड़ियों का उत्पादन कर रही थीं। एक दौर में इसका बाजार पर कब्जा था।

स्विस ब्रांड पहनने वाले मोदी भूले एचएमटी को

भारत में घरों की विरासत और परंपरा की पहचान बन चुकी एचएमटी घड़ी अब अलविदा कहने जा रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां पूरे देश से वादा किया था कि वह अब सबके अच्‍छे दिन लाएंगे तो कहीं न कहीं उन्‍होंने एचएमटी के लिए भी एक खास योजना तैयार कर ली थी।

आपको बता दें कि जिस समय नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनावों के प्रचार में लगे हुए थे, उस समय उनका स्‍टाइल स्‍टेटमेंट काफी लोकप्रिय हुआ। कुर्तों सेअलग सबकी नजरें उनकी रिस्‍ट वॉच पर भी जाती थी।

कम ही लोगों को मालूम है कि नरेंद्र मोदी स्विटजरलैंड की कंपनी मोवाडो की रिस्‍ट वॉच पहनते हैं और यह उनका पसंदीदा ब्रांड है। इसलिए ही शायद वह भूल गए कि इस घड़ी की अहमियत एक आम भारतीय के लिए क्‍या है।

Comments
English summary
Indian government has decided to shut HMT watches production soon. HMT watches rule the roost in India for many decades.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X