क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavaccine: पीएम मोदी बोले- हमारे यहां अफवाहें तेजी से फैलती हैं, कोरोना वैक्सीन पर भी फैलेंगी, सतर्क रहें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को गुजरात के राजकोट में एम्स (AIIMS) की आधारशिला रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस साल कोरोना महामारी हम सबके लिए बड़ी चुनौती बनकर आई। इससे हम सबको मिलकर लड़ना है। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा लेकिन वैक्सीन को लेकर कुछ अफवाहें भी शुरू हो गई हैं जो और बढ़ सकती हैं। इसका भी हमें ध्यान रखना है।

Recommended Video

Coronavirus India Update : नए साल में PM Modi का नया मंत्र-दवाई भी और कड़ाई भी | वनइंडिया हिंदी

Narendra modi foundation stone AIIMS Rajkot says rumours will be spread when coronavirus vaccination begins

प्रधानमंत्री ने कहा, हमारे देश में अफवाहें तेजी से फैलती हैं। अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए या गैर-जिम्मेदार व्यवहार की वजह से लोग तरह-तरह की अफवाहें फैलाते हैं। कोरोना का टीकाकरण शुरू होने पर भी अफवाहें फैलाई जाएंगी, कुछ तो पहले ही शुरू हो चुकी हैं। मेरा देशवासियों से आग्रह है कि कोरोना के खिलाफ एक अनजान दुश्मन के खिलाफ लड़ाई है अफवाहओं के बाजार गर्म न होने दें। ऐसी अफवाहों के बारे में सावधान रहें और बिना जांच पड़ताल सोशल मीडिया पर मैसेज बढ़ाने से बचें।

कोरोना को लेकर पीएम ने कहा, पहले मैं कहता था दवाई नहीं तो ढिलाई नहीं लेकिन अब मैं फिर से कह रहा हूं दवाई भी कड़ाई भी। कड़ाई भी बरतनी है और दवाई भी लेनी है। दवाई आ गई तो छूट मिलेगी ये भ्रम में मत रहना। 2021 का हमारा मंत्र रहेगा दवाई भी कड़ाई भी। उन्होंने कहा कि साल 2020 में संक्रमण की निराशा थी, चिंताएं थी, चारों तरफ सवालिया निशान थे। लेकिन 2021 इलाज की आशा लेकर आ रहा है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के राजकोट में अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी है। एम्स की ये इमारत करीब 201 एकड़ में बनेगी। जिसमें करीब 1195 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

एम्स को लेकर नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश को इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के लिए ये एक और कदम है। उन्होंने कहा कि बीते 6 वर्षों में 10 नए एम्स बनाने पर काम हो चुका है, जिनमें से कई आज पूरी तरह काम शुरू कर चुके हैं। एम्स के साथ ही देश में 20 एम्स जैसे सुपर स्पैशिलिटी हॉल्पिटल्स पर भी काम किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Coronavirus: नए साल के लिए पीएम मोदी का नया मंत्र- 'दवाई भी और कड़ाई भी'

Comments
English summary
Narendra modi foundation stone AIIMS Rajkot says rumours will be spread when coronavirus vaccination begins
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X