क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
Namaste Trump: मोटेरा स्टेडियम में डोनाल्ड ट्रंप के संबोधन की 10 बड़ी बातें
अहमदाबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा का आगाज कर दिया है। मोटेरा स्टेडियम में आयोजित 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम के संबोधन की शुरुआत राष्ट्रपति ट्रंप ने 'नमस्ते' के साथ की। 'नमस्ते ट्रंप' को संबोधित करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति सपरिवार आगरा रवाना हो गए हैं। यहां पर वह ताजमहल का दीदार करेंगे और फिर वापस दिल्ली आ जाएंगे। ट्रंप ने अपने संबोधन में पाकिस्तान से लेकर आतंकवाद और बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट तक का जिक्र किया। एक नजर डालिए ट्रंप के मोटेरा स्टेडियम में दिए गए भाषण की 10 खास बातों पर।

'आपकी मेहमाननवाजी को हमेशा याद रखेंगे'
- हम हमेशा इस असाधारण मेहमाननवाजी को हमेशा याद रखेंगे।
- पीएम मोदी ने एक चाय वाला के तौर पर शुरुआत की और एक चाय बेचने वाले के तौर पर काम किया।
- हर कोई उन्हें प्यार करता है मगर मैं बता दूं कि वह काफी सख्त हैं।
- पीएम मोदी आप सिर्फ गुजरात का गौरव ही नहीं है बल्कि आप एक जीता-जागता उदाहरण है।
- पीएम मोदी एक असाधारण कहानी को आगे बढ़ा रहे हैं।
- अमेरिका और भारत आतंकवादियों को रोकने और उनकी विचारधारा से लड़ने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
- मेरी सरकार पाकिस्तान के साथ सकारात्मक रूप से काम कर रही है ताकि पाकिस्तानी सीमा पर काम करने वाले आतंकवादी संगठनों पर नकेल कसी जा सके।
- आज आईएसआईएस का सफाया हो गया है। भारत और अमेरिका आतंकियों को रोकने में जुटे हुए हैं।
- अमेरिका के लिए यह समय काफी उत्साहवर्धन करने वाला है। बेरोजगारी सबसे कम स्तर पर है।
- अमेरिका, भारत को बेहतरीन मिलिट्री उपकरणों की बिक्री के लिए प्रतिबद्ध है।
- मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कल हमारे प्रतिनिधि तीन बिलियन डॉलर से अधिक के सौदे पर हस्ताक्षर करेंगे।
- भारत हर साल 2000 से अधिक फिल्में बनाता है, जो बॉलीवुड है। पूरी दुनिया में इसका स्वागत किया जाता है।
- लोग भांगड़ा का जिक्र करते हैं, लोगों को DDLJ भी काफी पसंद है।
- भारत ने दुनिया को सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी दिए।
- भारत में लाखों हिन्दू, मुस्लिम, सिख, जैन, ईसाई साथ-साथ प्रार्थना करते हैं।
- यहां दिवाली, ईद और होली भी मनाई जाती है और यहां की एकता पूरे विश्व के लिए एक मिसाल है।