क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Earthquake Safety Tips: भूकंप आने के पहले क्या करें क्या न करें?

Google Oneindia News

गोवाहटी, 28 अप्रैल। बुधवार सुबह असम के गुवाहाटी समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये झटका सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर आया है, जिसकी तीव्रता 6.4 आंकी गई है। भूकंप के केंद्र का पता नहीं चल पाया है लेकिन कहा जा रहा है कि लोगों ने भूकंप के झटकों को काफी देर तक महसूस किया है।

 भूकंप एक ऐसी प्राकृतिक आपदा है...

भूकंप एक ऐसी प्राकृतिक आपदा है...

आम तौर पर जब भी कहीं बड़ा भूकंप आता है, तो लोग धड़ा-धड़ इंटरनेट पर सर्च करने लगते हैं, 'भूकंप के दौरान क्या करें क्या न करें' लेकिन क्या आपने सोचा है कि भूकंप के पहले आपको क्या करना चाहिये। शायद नहीं, क्योंकि भूकंप एक ऐसी प्राकृतिक आपदा है, जिसके आने की सूचना हमें पहले से नहीं होती है। भूकंप को लेकर वैज्ञानिक अब तक सटीक अनुमान नहीं लगा पाये हैं, खैर प्राकृतिक आपदाओं को तो हम रोक नहीं सकते हैं लेकिन सेफ्टी टिप्स के जरिए हम खुद की और लोगों की रक्षा कर सकते हैं।

यह पढ़ें: महाराष्ट्र: ठाणे के प्राइम क्रिटिकेअर हॉस्पिटल में लगी आग, 4 मरीजों की मौतयह पढ़ें: महाराष्ट्र: ठाणे के प्राइम क्रिटिकेअर हॉस्पिटल में लगी आग, 4 मरीजों की मौत

जानिए क्या है वो सेफ्टी टिप्स

जानिए क्या है वो सेफ्टी टिप्स

  • छत और नींव के पलास्तर में पड़ी दरारों की मरम्मत कराएं।
  • यदि कोई संरचनात्मक कमी का संकेत हो तो विषेशज्ञ की सलाह लें।
  • सीलिंग में ऊपरी (ओवरहेड) लाइटिंग फिक्सचर्स (झूमर आदि) को सही तरह से टांगें।
  • भवन निर्माण मानकों हेतु पक्के इलाके में प्रासंगिक बीआईएस संहिताओं का पालन करें।
  • दीवारों पर लगे शेल्फों को सावधानी से कसें।
  • नीचे के शेल्फों में बड़ी अथवा भारी वस्तुओं को रखें। भारी वस्तुओं को ऊपर कतई मत रखें।
  • सांकल/चिटकनी वाली लकड़ी की निचली बंद कैबिनेटों में ऐसे सामान रखें, जो आसानी से टूट सकते हैं। जैसे चीनी मिट्टी के बर्तन आदि।
रखें इन बातों का खास ख्याल

रखें इन बातों का खास ख्याल

  • भारी चीजों जैसे तस्वीर और शीशे आदि को, बिस्तर, सोफा, डाइनिंग टेबल, बेंच, आदि से दूर लगायें, वहां मत लगायें जहां लोग बैठते हों।
  • फैन फिक्चर्स तथा ओवरहेड लाइट को नट-बोल्ट की मदद से अच्छी तरह फिट कराएं।
  • खराब या दोषपूर्ण बिजली की तारों और लीक करने वाले गैस कनेक्शनों की मरम्मत कराएं, जिनसे आग लगने के जोखिम की संभावना होती है।
  • पानी गर्म करने का हीटर, एलपीजी सिलेंडर आदि को दीवार के साथ अच्छी तरह कसवाएं बंधवाएं अथवा फर्श पर बोल्ट कसवा के उन्हें सुरक्षित बनाएं।
  • वीड किलर्स, कीटनाशक तथा ज्वलनशील पदार्थों को कैबिनेटों में और नीचे के शेल्फों में सावधानी से रखें।
सुरक्षित स्थानों को तलाश कर रखें

सुरक्षित स्थानों को तलाश कर रखें

  • घर के अंदर और बाहर सुरक्षित स्थानों को तलाश कर रखें। यदि भूकंप आये, तो आप सीधे उसी स्थान पर जायें। कुछ सुरक्ष‍ित स्थान- मजबूत खाने की मेज, बिस्तर के नीचे। किसी भीतरी दीवार के साथ।
  • उस जगह से दूर रहें जहां खिड़की, शीशे, तस्वीरों से कांच गिरकर टूट सकता हो या जहां किताबों के भारी शेल्फ अथवा भारी फर्नीचर नीचे गिर सकता हो। खुले क्षेत्र में बिल्डिंग, पेड़ों, टेलीफोन, बिजली की लाइनों, फ्लाईओवरों तथा पुलों से दूर रहें।
  • आपातकालीन टेलीफोन नंबरों को जरूर अपने मोबाइल में सेव रखें (जैसे डाक्टरों, अस्पतालों, तथा पुलिस आदि के टेलीफोन नंबर)। स्वयं तथा परिवार के सदस्यों को भूकंप के बारे में जानकारी दें।

Comments
English summary
Read about the preparedness at home and office before Earthquake or in earthquake prone area. Also read earthquake safety tips in Hindi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X