क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

1234 नहीं बल्कि ये है इंडिया का सबसे कॉमन पासवर्ड, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे इसका इस्तेमाल

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 19 नवंबर: कोरोना महामारी के दौर में डिजिटल स्पेसवर्क और ऑनलाइन क्लासेज में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है, लेकिन जब साइबर सुरक्षा की बात आती है, तो ऐसा लगता है कि देश को अभी भी एक लंबा सफर तय करना है। पासवर्ड प्रबंधन सेवा नॉर्डपास ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें इंडिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले पासवर्ड की लिस्ट है। एक रिसर्च में सामने आया है कि भारत में सबसे पॉपुलर पासवर्ड 'password' ही है।

123456 अब तक सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड है

123456 अब तक सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड है

पासवर्ड मैनेजमेंट सर्विस नॉर्डपास अपने टॉप 200 सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पासवर्ड की अपनी वार्षिक लिस्ट जारी की है। सके अनुसार 123456 अब तक सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड है। इस पासवर्ड का इस्तेमाल साल 2020 में करीब 25 लाख 43 हज़ार बार हुआ है। और इस साल यानी 2021 में इसका इस्तेमाल करीब 1 करोड़ से भी ज्यादा बार हुआ है। इस तरह के पासवर्ड को दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं। यह पासवर्ड बड़े ही आसान हैं और इन्हें क्रैक करना भी बहुत ही आसान है।

सिर्फ 1 सेकेंड में क्रैक हो जाते हैं ये Password

सिर्फ 1 सेकेंड में क्रैक हो जाते हैं ये Password

रिसर्च कंपनी के मुताबिक पासवर्ड '123456' को एक सेकेंड से भी कम समय में क्रैक किया जा सकता है। कंपनी ने 50 देशों का विश्लेषण किया और 50 देशों में से 43 देशों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड '123456' था। दूसरी ओर, भारत में, 'Password' सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड था। इसे देश मे कुल 17 लाख यूजर ने अपना पासवर्ड की तौर पर इस्तेमाल किया था। 'Password' के बाद भारत में टॉप 10 कॉमन पासवर्ड 12345, 123456, 12345678, 123456789, india123, 1234567890, 1234567 और qwerty हैं।

 इंडिया में भी कॉमन पासर्वड है ये शब्द

इंडिया में भी कॉमन पासर्वड है ये शब्द

इसके बाद 12345, 123456, 123456789, 12345678, india123, 1234567890, 1234567, qwerty और abc123 सबसे अधिक पासवर्ड के तौर पर यूज होते हैं। कुल मिलाकर, भारत में 200 में से 62 पासवर्ड ऐसे हैं जिन्हें एक सेकेंड से भी कम समय में हैक किया जा सकता है। देश के लोग जिन पासवर्ड का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं उनमें 'iloveyou', 'krishna', 'sairam' और 'omsairam' जैसे शामिल हैं।

महिलाएं इन पासवर्ड का सबसे अधिक करती हैं इस्तेमाल

महिलाएं इन पासवर्ड का सबसे अधिक करती हैं इस्तेमाल

भारत में पुरुषों और महिलाओं दोनों के बीच नाम और प्यार वाले शब्द काफी पॉपुलर हैं। पासवर्ड के लिए इंग्लिश में प्यार भरे शब्द जैसे 'iloveyou', 'sweetheart','lovely', 'sunshine' भी काफी आम हैं, खासतौर से ये पासवर्ड महिलाओं के बीच ज्यादा फेमस रहे हैं।
सिक्योर पासवर्ड बनाने में कई बातें का ध्यान रखें।

'उन्होंने मुझे बिना कपड़ों के देखा', ट्रायल रूम लगा खुफिया कैमरा देख लड़की के उड़े होश, बनाया Video'उन्होंने मुझे बिना कपड़ों के देखा', ट्रायल रूम लगा खुफिया कैमरा देख लड़की के उड़े होश, बनाया Video

पासवर्ड बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान

पासवर्ड बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान

एक्सपर्ट्स के मुताबिक पासवर्ड में कम से कम 10 से 15 कैरेक्टर का इस्तेमाल करें।इसमें अल्फाबेट के साथ नंबर्स का भी इस्तेमाल करें। पासवर्ड में एक अल्फाबेट कैपिटल जरूर रखें। स्पेशल कैरेक्टर जैसे ! @ # $ % ^ & * ) का भी यूज करें। एक ही पासवर्ड को लंबे समय तक यूज ना करें, समय-समय पर अपना पासवर्ड बदलते भी रहें। जहां मुमकिन हो पासवर्ड को OTP से भी प्रोटेक्ट करें। इसके अलावा आसान शब्दों वाला पासवर्ड नहीं बनाएं। पासवर्ड में 8 से कम कैरेक्टर का यूज नहीं करें। पासवर्ड में अपने नाम, बर्थ डेट का इस्तेमाल नहीं करें। अपने यूजर नेम को भी पासवर्ड नहीं बनाएं।

English summary
Most Commonly Used Password In India Is Password NordPass
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X