क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिर फ्लाइट में यात्री क्षमता को सरकार ने बढ़ाया, अब 85 फीसदी तक सफर कर सकेंगे यात्री

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 18 सितंबर: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवा को आदेश जारी करते हुए फ्लाइट में क्षमता 72.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 85 फीसदी करने की अनुमति दी है। इससे पहले 13 अगस्त को घरेलू एयरलाइंस की उड़ान क्षमता को 65 फीसदी से 72.5 प्रतिशत किया गया था। मंत्रालय ने अपने आदेश में इस तत्काल प्रभाव से लागू करने और अगले आदेश तक प्रभावी रहने के निर्देश दिए हैं।

airport

दरअसल, कोरोना वायरल के मामलों में गिरावट देखने के बाद अब सब चीजें पहले की तरह करने की कोशिश की जा रही है, जिसके तहत अब फ्लाइट में यात्रियों की क्षमता को भी बढ़ाया जा रहा है। सरकार की ओर से अब धीरे-धीरे ढील दी रही है। घरेलू एयरलाइंस भी यात्रियों की क्षमता को बढ़ाने की लगातार मांग कर रहा था। हालांकि 65 फीसदी से 72.05 फीसदी करने पर कंपनियों को राहत मिल गई थी, लेकिन फिर एक बार यात्री भार को बढ़ा दिया गया है।

वहीं आदेश में मंत्रालय ने बताया कि किराया बैंड केवल 15 दिनों के लिए लागू होगा। एयरलाइनों को महीने के बाकी 15 दिनों के लिए किराया बैंड के अधीन रहने की जरूरत नहीं है। याद रहे कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान वित्तीय संकट से जूझ रहीं घरेलू एयरलाइंसों की क्षमता को कम कर 50 फीसदी कर दिया था, जिसके बाद कंपनियों ंको काफी नुकसान का सामना करना पड़ा, हालांकि अब हालात सुधरने के बाद स्थिति पहले जैसी हो रही हैं।

सारी हदें पार: फ्लाइट में सबके सामने कपल ने बनाया शारीरिक संबंध, VIDEO वायरल होने पर मचा बवालसारी हदें पार: फ्लाइट में सबके सामने कपल ने बनाया शारीरिक संबंध, VIDEO वायरल होने पर मचा बवाल

साथ ही सफर के दौरान यात्रियों को कोरोना प्रॉटोकॉल का पूरी तरह से ध्यान रखना होगा। मास्क, सैनिटाइजर के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी हैं। आपको बता दें कि पिछले साल कोरोना वायरस के खौफ के बीच 2 महीनों तक फ्लाइटों की संचालन पूरी तरह ठप था, हालांकि बाद में 33 फीसदी के साथ उड़ाने भरने की अनुमति दी गई थी।

Comments
English summary
Ministry of Civil Aviation increases passenger capacity from 72.5% to 85 percentage
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X