क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिंदा है बॉलीवुड की 'दामिनी', मीनाक्षी शेषाद्रि ने तस्वीर शेयर करके अफवाहों पर लगाया ब्रेक

Google Oneindia News

मुंबई, 04 मई। एक ओर जहां कोरोना काल में बहुत सारे फिल्मी सितारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया है तो वहीं दूसरी ओर बहुत सारे बॉलीवुड एक्ट्रेस और एक्टर्स की कोविड से निधन की फेक खबरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ऐसी ही एक खबर वायरल हुई है 80-90 के दशक की सुपरहिट अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि की, जिनके बारे में कहा गया कि कोरोना के चलते उनका निधन हो गया है। ये खबर आग की तरह फैल गई और अभिनेत्री और बॉलीवुड के फैंस को परेशान करने लगी, लोग सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के निधन पर शोक प्रकट करने लगे।

Recommended Video

Coronavirus: Bollywood की Damini ने तस्वीर शेयर करके खुद दिया जिंदा होने का सबूत | वनइंडिया हिंदी
 एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करके बताया 'जिंदा हूं'

एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करके बताया 'जिंदा हूं'

हालांकि खबर वायरल होने के बाद जब अभिनेत्री को सच्चाई को पता चला तो उन्होंने अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर करके लोगों को बताया कि वो पूरी तरह से स्वस्थ और फिट हैं। मीनाक्षी के सोशल अकाउंट से तस्वीर शेयर की गई हैं, उसमें वो योगा सिखाने वाले पोज पर हैं। हालांकि उम्र का असर मीनाक्षी के चेहरे पर काफी दिख रहा है, लेकिन वो 59 वर्ष की अवस्था में भी काफी फिट नजर आ रही हैं। वैसे जो तस्वीर इंस्ट्रा से शेयर की गई है वो मीनाक्षी का ऑफिशियल अकाउंट है या नहीं, इसमें संशय है क्योंकि इसमें डबल ब्लू टिक मार्क नहीं है।

यह पढ़ें: 56 बरस की हुईं रामायण की 'सीता', बर्थडे के दिन ही हुई थी शादी पक्कीयह पढ़ें: 56 बरस की हुईं रामायण की 'सीता', बर्थडे के दिन ही हुई थी शादी पक्की

तस्वीर में काफी अलग नजर आ रही हैं मीनाक्षी शेषाद्रि

तस्वीर में काफी अलग नजर आ रही हैं मीनाक्षी शेषाद्रि

फिलहाल तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा है-डांस पोज। मालूम हो कि 17 साल की उम्र में Eve's Weekly मिस इंडिया का खिताब जीतने जाने वाली मीनाक्षी ने साल 1983 में फिल्म 'पेंटर बाबू' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था लेकिन उन्हें पहचान मिली फिल्म 'हीरो' ( 1983) से, जिसमें उनके अपोजिट हीरो जैकी श्राफ थे।

सुभाष घई की खोज कही जाती थीं मीनाक्षी शेषाद्रि

सुभाष घई की खोज कही जाती थीं मीनाक्षी शेषाद्रि

सुभाष घई की इस फिल्म ने सफलता का नया इतिहास लिखा था। फिल्म और मीनाक्षी दोनों सुपरहिट हुए, लोग मीनाक्षी को आज भी घई की ही खोज कहते हैं। इसके बाद मीनाक्षी ने 'शहंशाह', 'घातक', 'घायल', 'दामिनी', 'घर हो तो ऐसा', 'आवारगी', 'स्वाती', 'जुर्म', 'मेरी जंग' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में और सभी सुपरस्टार के साथ में काम किया, उन्होंने हिंदी के अलावा साउथ की भी फिल्मों में काम किया है।

शादी के बाद फिल्मों से दूर हैं मीनाक्षी शेषाद्रि

शादी के बाद फिल्मों से दूर हैं मीनाक्षी शेषाद्रि

साल 1995 में इन्होंने इनवेस्टमेंट बैंकर Harish Mysore से शादी कर ली और इस वक्त वो दो बच्चों और पति के साथ अमेरिका में सुखी जीवन बिता रही हैं। वो वहां बच्चों को कत्थक और ओडिसी नृत्य सिखाती हैं। शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड और शो बिजनेस को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया और वो इन दिनों लाइमलाइट से काफी दूर हैं इसलिए जब उनके निधन की खबर सोशल मीडिया पर उड़ी तो लोग बेचैन हो उठे, अभिनेत्री इस बात को समझती हैं और इसलिए उन्होंने खबर का खंडन जोरदार ढंग से किया।

Comments
English summary
Putting an end to such negative news related to herself, Meenakshi Seshadri has given an update through social media.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X