गायब हुई राफेल की फाइल तो मायावती बोलीं- सत्यानाश! मोदी सरकार की ये कैसी चौकीदारी
नई दिल्ली। इन दिनों राफेल डील को लेकर जारी विवाद के बीच डील के पेपर चोरी हो जाने से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एक बार फिर से बैकफुट पर आ गई है। कांग्रेस के साथ साथ अब अन्य विपक्षी पार्टियां भी इसके लेकर सरकार पर हमला बोलने लगी हैं। हाल ही में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्विटर पर इसको लेकर कहा है कि- राफेल के पेपर ही रक्षा मंत्रालय से चोरी हो गए, आखिर ये कैसी चौकीदारी हो रही है।

मायावती ने कहा कि- 'केन्द्र ने सुप्रीम कोर्ट में अत्यन्त ही चैंकाने वाला रहस्योदघाटन किया कि राफेल विमान खरीद से सम्बंधित अहम व गुप्त दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी हो गये हैं। सत्यानाश! मोदी सरकार द्वारा देश की यह कैसी चौकीदारी? क्या देशहित व देश की सुरक्षा वाकई मजबूत हांथों में है? सोचना पड़ेगा।'
केन्द्र ने सुप्रीम कोर्ट में अत्यन्त ही चैंकाने वाला रहस्योदघाटन किया कि राफेल विमान खरीद से सम्बंधित अहम व गुप्त दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चोरी हो गये हैं। सत्यानाश! मोदी सरकार द्वारा देश की यह कैसी चौकीदारी? क्या देशहित व देश की सुरक्षा वाकई मजबूत हांथों में है? सोचना पड़ेगा।
— Mayawati (@Mayawati) March 7, 2019
बता दें कि मायावती हाल ही में ट्विटर पर आई हैं। इसके बाद से वे सक्रिय हो गई हैं और सोशल मीडिया के जरिए हर मुद्दे पर ट्वीट करती है। गौरतलब है कि राफेल डील के लेकर केंद्र सरकार काफी समय से विपक्ष के निशाने पर है। अब राफेल के पेपर चोरी हो जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि 'रक्षा मंत्रालय से जो पेपर चोरी हुए हैं, उनमें साफ लिखा हुआ है कि राफेल डील में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही समझौता कर रहे थे।' राहुल ने कहा कि रॉफेल डील में जो कुछ भी घोटाला हुआ है उसमें सीधे सीधे पीएम और पीएमओ का हाथ है इसलिए उनपर कार्रवाई होनी चाहिए।
राफेल डील: द हिंदू के एडीटर बोले हमने नहीं की कोई चोरी, सरकार पुराने कानूनों की आड़ में बच रही