क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मनसुख मंडाविया ने XE Variant को लेकर की बैठक, टॉप एक्सपर्ट्स हुए शामिल

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 12 अप्रैल: कोरोना वायरस की संभावित चौथी लहर की आशंका के बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को देश के शीर्ष विशेषज्ञों के साथ कोविड-19 के नए 'एक्सई वेरिएंट' को लेकर बैठक की। इस बैठक में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए हैं। मनसुख मंडाविया ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, 'नए वेरिएंट और मामलों की निगरानी को बढ़ाएं'।

Mansukh Mandaviya discuses new ‘XE variant’ with top experts

स्वास्थ्य मंत्री ने ट्विटर पर जानकारी दी कि आज देश के शीर्ष विशेषज्ञों के साथ कोविड-19 के नए 'एक्सई' वेरिएंट' को लेकर बैठक की। साथ ही कोविड के मामलों की समीक्षा भी की। वर्तमान में कोविड के नए वेरीयंट्स और केस को स्टडी करने के लिए चल रहे मॉनिटरिंग और सर्विलांस सिस्टम को और अधिक मजबूत करने के निर्देश भी दिए।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंडाविया ने चल रहे टीकाकरण अभियान को पूरी गति से चलाने और सभी योग्य उम्मीदवारों का टीकाकरण करने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को कोरोना के इलाज के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता की लगातार समीक्षा करने के भी निर्देश दिए।

इस बैठक में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल, सचिव, स्वास्थ्य राजेश भूषण, निदेशक, एम्स डॉ रणदीप गुलेरिया, ICMR महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव, भारत में टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह के प्रमुख डॉ एन के अरोड़ा और स्वास्थ्य मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। भारत समेत दुनिया के कई देशों में एक्सई वेरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं।

चेन्नई की IT कंपनी ने कर्मचारियों को गिफ्ट कीं 100 कारें, चेयरमैन ने कही ये बातचेन्नई की IT कंपनी ने कर्मचारियों को गिफ्ट कीं 100 कारें, चेयरमैन ने कही ये बात

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने पांच राज्य महाराष्ट्र, दिल्ली, मिजोरम, हरियाणा और केरल को चिट्ठी लिखकर दोहराया है कि वो तुरंत कोरोना की लड़ाई में टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, टीकाकरण और कोविड व्यवहार की निगरानी रखें। इन पांच राज्यों में कोरोना के पहले से ज्यादा केस रिपोर्ट हो रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटो में 796 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं जबकि 946 मरीज ठीक हुए हैं।

Comments
English summary
Mansukh Mandaviya discuses new ‘XE variant’ with top experts
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X