क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Tripura: हेमंत बिस्‍वा सरमा बोले- माणिक सरकार बंगाल, केरल या बांग्‍लादेश चले जाएं

By Yogender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। असम सरकार में मंत्री और वरिष्‍ठ बीजेपी नेता हेमंत बिस्‍वा सरमा ने त्रिपुरा में बीजेपी की जीत तय होने के बाद माणिक सरकार पर बड़ा हमला बोला है। पूर्व कांग्रेसी नेता और इस समय पूर्वोत्‍तर में बीजेपी के रणनीतिकार हेमंत बिस्‍वा ने कहा कि त्रिपुरा विधानसभा में हार के बाद माणिक सरकार के पास केवल तीन विकल्‍प हैं- वह या तो बंगाल या केरल चले जाएं नहीं तो वह बांग्‍लादेश भी जा सकते हैं। माणिक सरकार त्रिपुरा के सीएम हैं और आज सामने आए नतीजों के बाद वह बीजेपी के हाथों सत्‍ता गंवा चुके हैं। माणिक सरकार 1998 से त्रिपुरा की सत्‍ता पर काबिज रहे। पिछले विधानसभा चुनाव में उनके नेतृत्‍व में लेफ्ट ने 60 में से 50 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार वह सत्‍ता की रेस में बुरी तरह पिछड़ गए हैं।

माणिक सरकार पर पहले भी निशाना साध चुके हैं हेमंत बिस्‍वा सरमा

माणिक सरकार पर पहले भी निशाना साध चुके हैं हेमंत बिस्‍वा सरमा

वैसे यह पहली बार नहीं है जब हेमंत बिस्‍वा सरमा ने माणिक सरकार को बांग्‍लादेश भेजने की बात कही हो। माणिक सरकार के विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान भी उन्‍होंने ऐसी ही बात कही थी। सरमा ने कहा था कि चुनाव के बाद माणिक सरकार को बांग्‍लादेश भेज दिया जाएगा। उन्‍होंने त्रिपुरा की वामपंथी सरकार की कानून व्‍यवस्‍था की कड़ी आलोचना की थी। सरमा ने मणिक सरकार पर सीमा पार से हो रहे अपराध पर आंखें मूंदने का भी आरोप लगाया था।

2015 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए सरमा ने उड़ाया था राहुल का मजाक

2015 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए सरमा ने उड़ाया था राहुल का मजाक

सरमा 2015 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। भाजपा में शामिल होने से पहले वह करीब दो दशक तक कांग्रेस पार्टी का हिस्‍सा रहे। सरमा असम की मुख्यमंत्री तरण गोगोई सरकार में भी मंत्री थे। हाल ही में वह अमित शाह और राहुल गांधी की तुलना किए जाने को लेकर चर्चा में आए थे। सरमा ने कहा था, 'मैं यही कहूंगा कि अमित शाह राजनीति में पोस्ट ग्रेजुएट के छात्र हैं, जबकि राहुल गांधी भी नर्सरी क्लास में हैं।'

चुनाव हार गए पर अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे माणिक सरकार

चुनाव हार गए पर अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे माणिक सरकार

वहीं, माणिक सरकार की बात करें तो उन्‍होंने त्रिपुरा में बीते 25 साल लगातार शासन किया। सबसे गरीब मुख्‍यमंत्री के तौर पर विख्‍यात माणिक सरकार ने अपनी धानपुर की सीट से जीत गए हैं। पिछले महीने एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और नेशनल इलेक्शन वॉच (NEW) ने 31 मुख्यमंत्रियों का एनालिसिस लिस्‍ट जारी की थी। इस लिस्‍ट के मुताबिक त्रिपुरा के वर्तमान सीएम माणिक सरकार की संपत्ति सिर्फ 26 लाख रुपए है। बेदाग छवि के माणिक सरकार के पास खुद का न मोबाइल है, न घर है और न कार है। वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी नहीं करते हैं।

Comments
English summary
Manik Sarkar Can Go To Bengal, Kerala Or Bangladesh, Says BJP's Himanta Biswa Sarma
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X