क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

3 ईडियट्स वाले फुंसुक वांगड़ू बोले- सेना गोली से देगी चीन को जवाब, आप चीनी सामान का करिए Boycott

Google Oneindia News

लेह। आपने अगर आमिर खान की फिल्‍म '3 ईडियट्स' देखी है तो आपको उसका कैरेक्‍टर फुंसुक वांगड़ू भी याद होगा। इस कैरेक्‍टर की प्रेरणा थे लद्दाख के इंजीनियर सोनम वांगचुक और सोनम ने शुक्रवार को चीन से जुड़ा एक अहम वीडियो पोस्‍ट किया है। वांगचुक का यह वीडियो ऐसे समय में आया है जब लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर है। सोनम ने बताया है कि अगर सेना, बॉर्डर पर गोली से चीन को जवाब दे सकती है तो भारत के नागरिक भी उनकी जेब में मौजूद ताकत से चीन को करारा जवाब देने की ताकत रखते हैं।

<strong>यह भी पढ़ें-ताइवान ने अगर चाही आजादी तो करेंगे उस पर हमला करेगा चीन </strong>यह भी पढ़ें-ताइवान ने अगर चाही आजादी तो करेंगे उस पर हमला करेगा चीन

चीनी सामान का करें बॉयकॉट

चीनी सामान का करें बॉयकॉट

सोनम ने सलाह दी है कि भारतीयों को चीन के साथ दो मोर्चों पर युद्ध लड़ना होगा और तभी इसमें जीत मिलेगी। उन्‍होंने कहा पहला मोर्चा सेना ने संभाला है और दूसरा नागरिकों को संभालना होगा। उनका इशारा चीनी समान का बायकॉट करने की तरफ था। वांगचुक को इस वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है, 'एक हफ्ते में चीनी सॉफ्टवेयर को छोड़ दें और एक साल में सभी चीनी हार्डवेयर का त्‍याग करें।' उनका कहना था कि बॉयकॉट को चीन के खिलाफ बढ़ते जनता के गुस्‍से के साथ आंदोलन में बदल देना चाहिए।

मेड इन चाइना iPhone छोड़ेंगे सोनम

सोनम ने कहा, 'एक तरफ हमारे सैनिक सीमा पर उनसे जंग लड़ रहे हैं और दूसरी तरफ हम चीनी हार्डवेयर खरीद रहे हैं, सॉफ्टवेयर जैसे टिकटॉक एप का प्रयोग कर रहे हैं। हम उन्‍हें बिजनेस के तौर पर करोड़ों रुपए दे रहे हैं ताकि वो अपने सैनिकों को हमारे खिलाफ मजबूत कर सकें।' वांगचुक एक इंजीनियर हैं जो अब शिक्षा सुधार के क्षेत्र से जुड़े हैं। उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मेक इन इंडिया' और 'आत्‍मनिर्भर भारत' की अपील का समर्थन भी किया है। सोनम ने इसके साथ ही अपने वीडियो में ऐलान कर दिया है कि वह एक हफ्ते के अंदर चीन में बना अपना आईफोन भी छोड़ देंगे।

अपनी असफलता छिपाने की चीनी रणनीति

अपनी असफलता छिपाने की चीनी रणनीति

वांगचुक के मुताबिक चीन के हालिया कदम सिर्फ बॉर्डर तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि साउथ चाइना सी की तरफ भी बढ़ रहे हैं। चीन, शी जिनपिंग की असफलताओं को जनता से छिपाने के लिए इसे एक हथियार के तौर पर प्रयोग कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि साल 1962 में जो जंग चीन से हुई थी वह चीनी सरकार की उस रणनीति का हिस्‍सा थी जिसके तहत अपनी असफलताओं को छिपाने की कोशिश की गई थी। उन्‍होंने कहा, 'बॉयकॉट मेड इन चाइना के जरिए चीन को लद्दाख में आकर हमें चिढ़ाने से रोक सकते हैं और इससे उन 1.4 बिलियन बंधुआ मजदूरों को भी आजादी मिल सकेगी जो चीन में हैं। साथ ही 10 मिलियन उइगर मुसलमान और छह मिलियन तिब्‍बती बौद्धधर्म को भी आजाद कर सकेंगे।'

सुपरहिट हुआ सोनम को वीडियो

सुपरहिट हुआ सोनम को वीडियो

सोनम वांगचुक ने अपना यह वीडियो लद्दाख में शूट किया है और उनके पीछे हिमालय पर्वत और सिंधु नदी को बहते हुए देखा जा सकता है। सोनम ने वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और इसे कई बार व्‍हाट्स एप में कई बार शेयर किया जा चुका है। सोनम वांगचुक ही वह शख्‍स हैं जो आमिर खान के '3 ईडियट्स' वाले रोल को प्रेरणा बने थे। विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्‍म में लद्दाख के जिस स्‍कूल को फुंसुक वांगड़ू का बताया गया है, वह दरअसल सोनम वांगचुक का ही स्‍कूल है।

Comments
English summary
Man who inspired 3 Idiots movie Sonam Wnagchuk wants Indians to defeat China through the power.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X