क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शादी के 24 घंटे के अंदर पति ने दिया पत्नी को 'तीन तलाक', ये थी वजह

Google Oneindia News

लखनऊ। सरकार द्वारा तीन तलाक को गैर कानूनी ठहराए जाने के बाद भी देश में ट्रिपल तलाक के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। यूपी के बाराबंकी जिले की कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र में तीन तलाक का बेहद ही चौंका देने वाला एक मामला सामने आया है। युवक ने निकाह के महज 24 घंटे के भीतर अपनी पत्नी को ट्रिपल तलाक दे दिया। पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि, दहेज में बाइक ना मिलने के कारण युवक ने तलाक दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है।

man has given triple talaq to his wife within 24 hour of getting married here in Uttar Pradesh

मामला फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर टांडा का है। यहां के निवासी कुतुबुद्दीन की पुत्री रुकसाना बानो का निकाह जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सद्दीपुर निवासी शाहे आलम के साथ 13 जुलाई को हुआ था। शादी के बाद बेटी की हंसी-खुशी से विदाई भी हो गई थी। नई जिंदगी शुरू करने के तमाम अरमान लेकर रुकसाना ने अभी पति के घर कदम ही रखा था कि, दहेज लोभियों ने बाइक न मिलने को लेकर उलहना देना शुरू कर दिया।

लड़की के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, रविवार को घर में बेटी को ससुराल से चौथी पर विदा कराने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच ससुराल से फोन पर सूचना मिली कि बेटी तबियत खराब है। परेशान कुतुबुद्दीन रिश्तेदारों के साथ सद्दीपुर पहुंचे। रुखसाना उन लोगों को देखते ही रोने लगी और बताया कि दहेज में मोटरसाइकल की मांग को लेकर पति और उसके घरवाले नाराज हैं। इस पर पिता ने दामाद को समझाबुझाकर उसकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया।

कुतुबुद्दीन ने बताया कि, उसने दामाद शाहे आलम और उसके परिवारजन को काफी समझाया मगर किसी ने एक नहीं सुनी।गुस्से में आकर शाहे आलम ने सबके सामने रुखसाना को तीन बार तलाक, तलाक, तलाक.... कहकर घर से निकल जाने को कह दिया। घटना से आहत पिता ने थाने में लड़के के खिलाफ तहरीर दे दी। मामले को आगे की जांच के लिए फतेहपुर पुलिस सर्कल में सर्कल अधिकारी को सौंप दिया गया। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने कहा कि जांच पूरी होते ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

<strong> संसद में हंगामे के बाद पोस्टमैन भर्ती परीक्षा रद्द, इन बदलावों के बाद भरी जाएंगी वैकेंसी</strong> संसद में हंगामे के बाद पोस्टमैन भर्ती परीक्षा रद्द, इन बदलावों के बाद भरी जाएंगी वैकेंसी

Comments
English summary
man has given triple talaq to his wife within 24 hour of getting married here in Uttar Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X