क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सलवार सूट पहनकर घर में घुसा युवक, लूटपाट और मर्डर के बाद शानदार लुक में निकला बाहर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोमवार को साउथ ईस्ट दिल्ली की अमर कॉलोनी में 17 साल के युवक ने एक बुजुर्ग पति पत्नी की घर में घुसकर हत्या कर दी और लूटपाट कर भाग निकला। युवक की मां इस घर में मालिश करने का काम करती थी और उसी ने बेटे के भीतर आने के लिए दरवाजा खोला था। पहले तो आरोपी ने 72 साल की सरला खनेजा की हत्या की और फिर 77 साल के वीरेंद्र कुमार खनेजा का इंतजार किया। उनके घर में आते ही युवक ने उनकी भी हत्या कर दी।

 सलवार कमीज में घर में मारी थी एंट्री

सलवार कमीज में घर में मारी थी एंट्री

पुलिस ने बताया कि युवक ने सोमवार रात सलवार सूट पहनकर घर में एंट्री की थी। घर में मालिश का काम करने वाली उसकी मां ने उसके लिए दरवाजा खोला था। पुलिस के अनुसार शख्स ने पहले घर की मालकिन सरला की हत्या की और घर में लूट पाट की। इसके बाद उसने सरला के पति वीरेंद्र के घर आने का इंतजार किया और आते ही उनकी हत्या कर दी।

हत्या के अगले दिन कार्पोरेट लुक में हुआ फरार

हत्या के अगले दिन कार्पोरेट लुक में हुआ फरार

आरोपी शख्स हत्या के अगले दिन कार्पोरेट लुक में सिर पर टोपी लगाए बाहर निकला। उसके हाथ में एक हैंड बैग था, साथ में एक ट्ऱॉली बैग था जिसमें कि लोहे का रखा था। लोगों के शक से बचने के लिए फोन पर बात करता हुआ बाहर निकला। शख्स की मां को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रखा गया है। जबकि शख्स को लूटपाट का समान जब्त करने के लिए पुलिस रिमांड पर रखा गया है। मंगलवार को शख्स के पास से कपड़े, कार की चाभी और कुछ समाना बरामद हो गया है। शख्स ने 9 लाख कैश के अलावा सोने के जेवर भी चोरी किए थे।

मां ने दिया था लूट और हत्या में साथ

मां ने दिया था लूट और हत्या में साथ

पुलिस के अनुसार आरोप शख्स को घर के भीतर लाने वाली उसकी मां ही थी जो कि सरला और वीरेंद्र के घर मालिश करने का काम करती थी। शख्स ने लूटपाट और हत्या अपनी ही मां के सामने की। महिला कई दिनों घर में समान और जेवर रखे जाने की जगहों को समझ रही थी ताकि वह बेटे की मदद कर सके।

English summary
man dressed in salwar suit enters house, killed elderly couple, moved out in this look
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X