क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#MumbaiRains: अगले दो दिन तक भारी बारिश का अनुमान, CM फडणवीस ने दी घरों में रहने की सलाह

Google Oneindia News

मुंबई। लगातार हो रही तेज बारिश मुंबई के लिए आफत बन गई है। सड़कों सहित रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है जिसकी वजह शहर की रफ्तार धीमी पड़ गई है, एयरपोर्ट के रनवे पर पानी आ जाने की वजह लगभग 54 फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया है। मुंबई में साल 2005 के बाद आज सबसे ज्यादा बारिश हुई है, 2005 में जहां 944 .2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी वहीं पिछले 24 घंटों में मुंबई के उपनगर 375.2 MM बारिश हो चुकी है, भारी बारिश के चलते आज मुंबई के तीन जिलों में छुट्टी की ऐलान किया गया है, सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है, सीएम ने खुद बीएमसी के कंट्रोल रूम में पहुंचकर हालाता का जायजा लिया।

हम हर स्थिति से निपटने को तैयार: सीएम देवेंद्र फडणवीस

हम हर स्थिति से निपटने को तैयार: सीएम देवेंद्र फडणवीस

मलाड हादसे में घायलों से मिलने पहुंचे सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुंबई में बीती रात भारी बारिश हुई जिसके चलते यह हादसा हुआ, मलाड में दीवार गिर गई 13 लोगों की मौत हुई है और करीब 30 से 40 लोग घायल हुए हैं, सीएम ने कहा कि बीएमसी का आपदा प्रबंधन विभाग पूरी रात काम करता रहा, अगले दो दिनों तक भारी बारिश का आशंका है, हमने इससे निपटने की तैयारी कर रखी है।

यह पढ़ें: #MumbaiRains: आखिर क्या है हाई टाइड और कैसे बनती है?यह पढ़ें: #MumbaiRains: आखिर क्या है हाई टाइड और कैसे बनती है?

आज मुंबई में हाईटाइड आने की संभावना

आज मुंबई में हाईटाइड आने की संभावना

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि दोपहर 12 बजे हाईटाइड आने की संभावना है, हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, बीती रात मुंबई पुलिस को लोगों के 1600 से 1700 ट्वीट मिले, पुलिस ने लोगों तक तुंरत मदद पहुंचाई है।

मुंबई में मूसलाधार बारिश का दौर आज भी जारी रहेगा

मुंबई में मूसलाधार बारिश का दौर आज भी जारी रहेगा

फिलहाल मौसम विभाग का कहना है कि मुंबई में मूसलाधार बारिश का दौर आज भी जारी रहेगा, विभाग ने अगले दो घंटे के दौराम मुंबई में भारी बारिश की आशंका जताई है और लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि मुंबई में जो बारिश हो रही है उसका असर अब आसपास के इलाकों पर भी पड़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, यहां से बादल होते हुए गुजरात की तरफ से जा सकते हैं।

भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

भारी बारिश की वजह से मुंबई के लाइफलाइन यानी लोकल ट्रेनों पर ब्रेक लग गया है, कई ट्रेनें रद्द होने से ठाणे रेलवे स्टेशन पर कई लोग फंसे रहे। ऐसे में इन लोगों के लिए रेलवे प्रटेक्शन फोर्स ने चाय-नाश्ते का इंतजाम किया। रास्ते में फंसीं 8 ट्रेनों के यात्रियों को भी पानी उपलब्ध कराया गया। बारिश को देखते हुए फिलहाल सेंट्रल रेलवे की ट्रेनें हार्बर लाइन पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से बांद्रा, वाशी से पनवेल, ट्रांस-हार्बर लाइन पर ठाणे-वाशी पनवेल के बीच, चौथे कॉरिडोर से खारकोपर और मेन लाइन पर ठाणे से कसारा, करजत और खोपोली के बीच चलेंगी।

यह पढ़ें: अगले 48 घंटो के दौरान इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा, यहां है पूरी लिस्ट यह पढ़ें: अगले 48 घंटो के दौरान इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा, यहां है पूरी लिस्ट

Comments
English summary
Heavy rainfall is expected in next 2 days. We are prepared for it said Maharashtra CM Devendra Fadnavis
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X