क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र खींचतान के बीच बोली बीजेपी- हम शिवसेना के साथ मिलकर 'आराम' से बना लेंगे सरकार

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जारी खींचतान के बीच भाजपा प्रदेश इकाई की तरफ से बड़ा बयान आया है। पार्टी की तरफ से दावा किया गया है कि उन्हें 15 निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है और वह शिवसेना के साथ मिलकर 'आराम' से अगली सरकार बना लेगी। बीजेपी का ये बयान तब आया है जब शिवसेना मुख्यमंत्री पद को लेकर 50-50 के फॉर्मूले पर अड़ी है।

हम शिवसेना के साथ आराम से सरकार बना लेंगे- बीजेपी

हम शिवसेना के साथ आराम से सरकार बना लेंगे- बीजेपी

बीजेपी प्रवक्ता श्वेता शालिनी ने कहा कि 105 विधायकों के अलावा पार्टी के पास 15 निर्दलीय विधायकों का समर्थन है। भाजपा के टिकट की इच्छा रखने वाले कुछ ऐसे लोग हैं जो निर्दलीय के तौर पर चुनाव जीत चुके हैं। उन्होंने बीजेपी को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि शिवसेना को लेकर बीजेपी आराम से सरकार बना लेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम देवेंद्र फडणवीस नई सरकार में शीर्ष पद पर बने रहेंगे।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: शिवसेना के साथ जारी खींचतान के बीच 2 निर्दलीय विधायक आए भाजपा के साथये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: शिवसेना के साथ जारी खींचतान के बीच 2 निर्दलीय विधायक आए भाजपा के साथ

बीजेपी के पास 105 विधायक

बीजेपी के पास 105 विधायक

बता दें कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग हुई थी जिसके नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित हुए थे। हालांकि, नतीजे सामने आने के बाद किसी एक दल को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हो सका था। भाजपा को कुल 105 सीटों पर जीत मिली थी और वह सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर सामने आई थी। जबकि शिवसेना को कुल 56 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत मिली थी।

बीजेपी पर हमलावर है शिवसेना

बीजेपी पर हमलावर है शिवसेना

राज्य में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था। वहीं, चुनावी नतीजे आने के बाद अब शिवसेना चाहती है कि प्रदेश में ढाई साल तक उनका मुख्यमंत्री हो और ढाई साल तक भाजपा का सीएम हो, लेकिन भाजपा अपने सहयोगी दल की इस शर्त पर सहमत नहीं है। वहीं, शिवसेना की तरफ से इसको लेकर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा को चेतावनी भी दी है कि सरकार गठन के अन्य विकल्प तलाशने पर बीजेपी उन्हें मजबूर ना करे। शिवसेना अपने मुखपत्र सामना के जरिए बीजेपी पर निशाना साधती रही है।

Comments
English summary
maharashtra: bjp says, we will form government with shiv sena comfortably
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X