क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश चुनाव: सीएम शिवराज से दोगुनी अमीर हैं उनकी पत्नी, इन बड़े नेताओं की पत्नियां भी हैं कमाई में आगे

Google Oneindia News

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी बीजेपी हो या फिर विपक्षी पार्टी कांग्रेस, सभी अपनी रणनीतिक तैयारियों को और मजबूत बनाने में जुटे हुए हैं। जमकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है, जिससे जनता के बीच अपनी पैठ और मजबूत बनाई जा सके। इस चुनावी समर में उतरे दिग्गज नेताओं की कमाई की बात करे तो कई बड़े नेताओं की पत्नियां उन पर भारी पड़ती नजर आ रही हैं। चुनाव आयोग में जमा कराए गए हलफनामे में जो मुख्य बात निकलकर सामने आई है वो यही है कि कमाई के मामले में बड़े नेताओं की पत्नियां कहीं आगे हैं। चाहे बीजेपी हो या फिर कांग्रेस, दोनों ही पार्टियों में ये बात देखने को मिली है। इस फेहरिस्त में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी नाम शामिल है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- शहरों के नाम बदलने पर योगी सरकार के मंत्री का BJP पर निशाना </strong>इसे भी पढ़ें:- शहरों के नाम बदलने पर योगी सरकार के मंत्री का BJP पर निशाना

शिवराज की सालाना आय से लगभग दोगुनी है उनकी पत्नी की आय

शिवराज की सालाना आय से लगभग दोगुनी है उनकी पत्नी की आय

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सालाना आय करीब 19.7 लाख रुपये है, वहीं उनकी पत्नी साधना सिंह की वार्षिक आय उनसे लगभग दोगुनी यानी 37 लाख के आस-पास है। पिछले चुनाव की बात करें तो शिवराज सिंह चौहान ने अपने हलफनामे में बताया था कि टैक्स के बाद उनकी वार्षिक आय 17.12 लाख रुपये थी, वहीं उनकी पत्नी साधना सिंह की आय 20.5 लाख रुपये थी।

चुनावी हलफनामे से हुआ खुलासा

चुनावी हलफनामे से हुआ खुलासा

शिवराज सरकार में गृह और ट्रांसपोर्ट मंत्रालय संभाल रहे भूपेन्द्र सिंह की पत्नी सरोज सिंह की वार्षिक आय 4.5 करोड़ बताई गई है, खुद उनकी सालाना आय केवल 97 लाख रुपये है। इसी तरह मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री राजेंद्र शुक्ला के चुनावी हलफनामे पर गौर करें तो उनकी वार्षिक आय केवल 6.6 लाख रुपये रही जबकि उनकी पत्नी सुमिता शुक्ला की वार्षिक आय 26.66 लाख रुपये है। 2013 के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए और शिवराज सरकार में मंत्री बने संजय पाठक की वार्षिक आय 85 लाख रही, वहीं उनकी पत्नी निधि पाठक की सालाना आय 1.4 करोड़ रुपये है।

बीजेपी ही नहीं कांग्रेस के भी दिग्गज नेता आय में पत्नियों से पिछड़े

बीजेपी ही नहीं कांग्रेस के भी दिग्गज नेता आय में पत्नियों से पिछड़े

ऐसा ही हाल कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ भी देखने को मिल रहा है। चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी की पत्नी की वार्षिक आय 22.61 लाख है जबकि उनकी खुद की आय 19.99 लाख रुपये सालाना है। इसी तरह से कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की सालाना आय 15 लाख रुपये रही, वहीं उनकी पत्नी की वार्षिक आय उनसे थोड़ा सा ज्यादा यानी 17.5 लाख रुपये रही। चार बार के विधायक और पूर्व मंत्री बाला बच्चन की बात करें तो चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनकी वार्षिक आय 7.2 लाख रुपये है जबकि उनकी पत्नी की सालाना आय 10.32 लाख रुपये रही।

<strong>इसे भी पढ़ें:- मध्य प्रदेश चुनाव: 'अपनों' को टिकट देने में बीजेपी ने मारी बाजी, करीबियों को बांट दिए 42 टिकट</strong>इसे भी पढ़ें:- मध्य प्रदेश चुनाव: 'अपनों' को टिकट देने में बीजेपी ने मारी बाजी, करीबियों को बांट दिए 42 टिकट

Comments
English summary
Madhya Pradesh assembly elections 2018: wives of politicians have richer than their husbands.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X