'धक-धक गर्ल' Madhuri Dixit ने पति संग शेयर की साल की पहली तस्वीर, इस तरह किया 2021 का स्वागत
नई दिल्ली। Madhuri Dixit Photos: बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, हाल ही में उन्होंने अपने पति श्रीराम नेने (Sriram Nene) संग एक खास तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जो वायरल हो गई है। इस फोटो में दोनों पति-पत्नी समुद्र के किनारे सन सेट के समय क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया (social media) पर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और श्रीराम नेने की तस्वीर पर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों ने उन्हें नए साल की बधाई दी है।

माधुरी दीक्षित ने पति संग शेयर की फोटो
आपको बता दें कि बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के लिए लेटेस्ट फोटो और वीडियो भी अपलोड करती रहती हैं। ताजा पोस्ट में वह अपने पति संग समुद्र किनारे सूर्यास्त का लुफ्त उठाती नजर आईं। वायरल फोटो में माधुरी व्हाइट कलर के प्रिंटेड टॉप नजर आईं तो वहीं उनके पति नेने रेड कलर की टी-शर्ट में दिखाई दिए।

माधुरी दीक्षित की फोटो वायरल
इंस्टाग्राम पर माधुरी दीक्षित के 21 मिलियन से भी अधिक फॉलोअर हैं और उन्होंने इस कपल की तस्वीर को खूब पसंद किया। फोटो में माधुरी और नेने दोनों ही बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। बता दें कि पति संग माधुरी दीक्षित की यह पहली तस्वीर है जिसे उन्होंने नए साल में पोस्ट किया है। फोटो से पता चलता है कि वह नए साल का स्वागत करने के लिए घर से कई बाहर गए हैं।

साल 2021 की बेहतरीन शुरुआत
पति श्रीराम नेने संग खास तस्वीर शेयर करते हुए माधुरी दीक्षित ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। माधुरी ने लिखा, 'सागर + धीमी हवा + सूर्यास्त = 2021 तक एकदम सही शुरुआत।' इस पोस्ट के साथ उन्होंने 2021 की शुरुआत को बेहतरीन बताने की कोशिश की है। सोशल मीडिया पर अब माधुरी और नेने की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इंस्टाग्राम पर फोटो को 3 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। फैंस ने दोनों की तस्वीर पर खूब प्यार लुटाया है।
कोरोना वायरस से जंग में आगे आईं माधुरी दीक्षित, पीएम राहत कोष में किया दान