क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छिपकर मिल रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, ग्रामीणों ने की धुनाई फिर थाने से विदा हुई लड़की की डोली

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। प्रेमिका से मिलने के लिए पटियाला का एक युवक लुधियाना पहुंच गया। यहां उसके साथ जो हुआ वो बेहद खोफनाक था। गांव वालों ने युवक को पकड़ लिया ओर जमकर धुनाई की। लेकिन प्‍यार जब सर पर चढ़कर बोल रहा हो तो क्‍या पुलिस और क्‍या भीड़। लोगों के मारने के बाद भी प्रेमी जोड़ा शादी की जिद पर अड़ा रहा। मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने थाने में ही दोनों की शादी करवा दी। लड़की की डोली थाने से ही विदा हुई। जानकारी के मुताबिक पटियाला के एक गांव का युवक शनिवार को अपने साथियों के साथ प्रेमिका को मिलने के लिए लुधियाना के एक गांव में पहुंचा।

छिपकर मिल रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, ग्रामीणों ने की धुनाई फिर थाने से विदा हुई लड़की की डोली

दोनों की मुलाकात गांव के बाहर एक धार्मिक स्थान पर हुई। इस दौरान युवती के रिश्तेदार ने उन्हें देख लिया और शोर मचाया। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और प्रेमी की जमकर पिटाई की। जानकारी के मुताबिक मामला लुधियाना के माछीवाड़ा थाने का है। युवक को पीटले की खबर सुनकर पुलिस दोनों को थाने ले आई। इस दौरान युवती के परिजन भी थाने पहुंचे। सुबह से लेकर शाम तक लड़की को मनाने की बहुत कोशिश की गई कि वह अपने प्रेमी को छोड़कर घर लौट चले, परंतु वह प्रेमी से ही शादी करने पर अड़ी रही। युवक-युवती के बालिग होने के कारण पुलिस भी दबाव न बना सकी।

इसे भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर इस एक्‍ट्रेस की फोटो लगाकर बताया कॉलगर्ल, फोन नंबर के साथ लिखी एक रात की कीमत

काफी देर तक समझाने के बाद भी जब प्रेमी जोड़ा अपनी बात पर अड़ा रहा तो थाने में प्रेमी ने पंचायत और लड़की की मां की मौजूदगी में अपनी प्रेमिका के हाथ में लाल चूड़ा डालकर विवाह कर लिया। युवती के परिजनों को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने थाने में लिखित रूप में राजीनामा किया कि आज के बाद उनका अपनी लड़की से कोई संबंध नहीं है और न ही वह कभी अपने गांव आ सकेगी। पुलिस ने युवक के परिजनों को बुलाया, लेकिन कोई नहीं आया। अंत में पुलिस वालों ने नव-विवाहित जोड़े की डोली थाने से भेज दी गई। एसएचओ सुरिंदर पाल सिंह ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी कर लड़की को गांव की पंचायत की सर्वसम्मति से लड़के के साथ भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़ें- बलात्‍कार का वायरल VIDEO देख रहा था जीजा, जिसका हो रहा था रेप वो निकली उसकी नाबालिग साली

Comments
English summary
The term ‘moral policing’ got a different meaning on Saturday, when a 21-year-old woman disowned by her family over a love affair and got married to her boyfriend, 24, at a police station, with the cops facilitating it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X