क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान बने देश के नए CDS, रावत के निधन के बाद से खाली था पद

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 28 सितंबर: केंद्र सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (रिटायर) को सीडीएस-चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किया। विपिन रावत के निधन के बाद से यह पद खाली था। सेना की पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान 40 साल के शानदार करियर के बाद इस साल मई में सेवानिवृत हुए थे।

Lt Gen Anil Chauhan (Retd) appointed as CDS Chief of Defense Staff

देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत की एक चॉपर दुर्घटना में मौत होने के बाद से ये पद पिछले 10 महीने से खाली पड़ा हुआ था। जिसके बाद आज केंद्र सरकार ने देश के दूसरे सीडीएस के तौर पर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को नियुक्त किया। लगभग 40 वर्षों से अधिक के करियर में लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने कई कमांड, स्टाफ और महत्वपूर्ण पदों नियुक्त हए। उन्हें जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्वी भारत में आतंकवाद रोधी अभियानों का व्यापक अनुभव है।

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने पूर्वी कमान के ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ का पद 1 सितंबर 2019 को संभाला था। वे भारतीय सेना के डीजीएमओ रह चुके हैं। लेफ्टिनेंट जनरल चौहान 1981 से 2021 तक सेना में विभिन्न पदों पर रहे। उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल मिल चुके हैं।

18 मई 1961 को जन्मे लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान 1981 में भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स में भर्ती हुए थे। वह नेशनल डिफेंस अकेडमी (एनडीए) खडकवासला और इंडियन मिलिट्री अकेडमी, देहरादून के पूर्व छात्र हैं। मेजर जनरल के रैंक के अधिकारी अनिल चौहान ने उत्तरी कमान में महत्वपूर्ण बारामुला सेक्टर में एक इन्फैंट्री डिवीजन की कमान संभाली थी।

रूसी सेना में जिस हथियार ने मचाया कोहराम, अब उस Carl Gustaf का होगा भारत में निर्माण, हुई घोषणा रूसी सेना में जिस हथियार ने मचाया कोहराम, अब उस Carl Gustaf का होगा भारत में निर्माण, हुई घोषणा

कौन होता है सीडीएस

चीफ ऑफ डिफेंस एक चार-स्टार जनरल होता है। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ तीनों सेनाओं से जुड़े मामलों में प्रमुख सैन्य सलाहकार के रूप में काम करता है। सीडीएस तीनों सेनाओं से जुड़े मामलों में रक्षा मंत्रालय के सलाहकार के तौर पर काम करता है, लेकिन वह तीनों में से किसी सेना का प्रमुख नहीं होता है। सीडीएस रक्षा मंत्रालय द्वारा बनाए गए नए विभाग डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स का प्रमुख होता है। सीडीएस , इंडियन आर्म्ड फोर्सेज का मिलिट्री प्रमुख और इंडियन आर्म्ड फोर्सेज की चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी का चेयरमैन होता है।

Comments
English summary
Lt Gen Anil Chauhan (Retd) appointed as CDS Chief of Defense Staff
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X