क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बजट के 3 दिन बाद महंगाई का बड़ा झटका, 25 रुपये बढ़े LPG के दाम, पेट्रोल-डीजल में भी उछाल

Google Oneindia News

LPG-Petrol-Diesel Price Hike: पिछले साल कोरोना महामारी ने अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया। इसके बाद आम जनता को भी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ा। 1 फरवरी को जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही थीं, तो जनता को उम्मीद थी कि उन्हें महंगाई से राहत मिलेगी, लेकिन अब मामला उल्टा पड़ गया। बजट आने के तीन दिन बाद ही एलपीजी सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ गए। वहीं डीजल-पेट्रोल की कीमतों में भी 35-35 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी हुई है।

Recommended Video

Petrol-Diesel Price Today : बजट के बाद पेट्रोल-डीजल और LPG Cylinder के दाम बढ़े | वनइंडिया हिंदी
lpg

एलपीजी कंपनी के फैसले के बाद अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस की कीमत 719 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। तो वहीं कोलकाता में 745.50, मुंबई में 719 और चेन्नई में 735 रुपये कीमत है। मौजूदा वक्त में देश में 28.9 करोड़ एलपीजी उपभोक्ता हैं, जिन पर इन बढ़ी कीमतों का सीधा-सीधा असर पड़ेगा। हालांकि 2021 के पहले महीने यानी जनवरी में एलपीजी की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी, लेकिन दिसंबर में दो बार कीमतों में इजाफा हुआ था, जिस वजह से एलपीजी के दाम दिल्ली में 100 रुपये तक बढ़ गए थे।

मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम लगातार मजबूत हो रहे हैं, लेकिन जब वहां पर दाम बढ़ते हैं तो उसका असर भारत में 20-25 दिन बाद देखने को मिलता है। वजह चाहे जो भी हो लेकिन बजट पेश होने के 3 दिन बाद एलपीजी के दाम बढ़ने से जनता परेशान है। वहीं मोदी सरकार भी महंगाई के मुद्दे पर विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है।

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर राहुल का तंज- 'जनता महंगाई से त्रस्त, मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त'पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों पर राहुल का तंज- 'जनता महंगाई से त्रस्त, मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त'

पेट्रोल-डीजल का क्या है हाल?
वहीं 4 फरवरी को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे का इजाफा हुआ, जिसके बाद अब वहां पर दाम 86.65 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि 35 पैसे की वृद्धि के बाद डीजल 76.83 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम 93.20 रुपये और डीजल के 83.67 रुपये प्रति लीटर हैं, जबकि चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्रमश: 89.13 और 82.04 रुपये लीटर हैं।

Comments
English summary
LPG gas cylinder Petrol Diesel Price Hike after budget 2021
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X