क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#LokSabhaElections2019 दूसरा चरण: बंगाल-ओडिशा में बीजेपी को फायदा, यूपी-बिहार में होगा नुकसान

By प्रेम कुमार
Google Oneindia News

नई दिल्ली। दूसरे चरण के मतदान में सिर्फ बिहार और यूपी ही ऐसे राज्य हैं जहां मतदान का प्रतिशत मामूली रूप से बढ़ा है, बाकी राज्यों में मतदान घटे हैं। मतदान कम और अधिक होने के मायने अलग-अलग राज्य में बदल जाते हैं। डबल इंजन वाली सरकार में कम मतदान का मतलब बीजेपी को नुकसान है जो आम ट्रेंड से हटकर है। मगर चूंकि बिहार-यूपी में मतदान में बढ़ोतरी नहीं के बराबर है। लगभग यथास्थिति है। इसलिए एनडीए को नुकसान तय माना जा रहा है। महाराष्ट्र में भी एनडीए को नुकसान होगा। मगर, ओडिशा और बंगाल में स्थानीय सरकारों से बेरुखी मतदान में झलकती है जहां मतदान प्रतिशत बहुत अधिक गिर गया है।

सिर्फ UP और बिहार में बढ़ा मतदान प्रतिशत

सिर्फ UP और बिहार में बढ़ा मतदान प्रतिशत

लोकसभा के चुनाव के दूसरे चरण में सिर्फ उत्तर प्रदेश और बिहार में मतदान 2014 के मुकाबले थोड़ा बेहतर रहा। मगर, यह बढ़ोतरी भी बहुत मामूली है। उत्तर प्रदेश में 62.52 फीसदी मतदान हुआ है जो 2014 के मुकाबले 0.72 फीसदी अधिक है। इसी तरह बिहार में 62.52 फीसदी मतदान हुआ है जो विगत चुनाव के मुकाबले 0.22 फीसदी ज्यादा है। बाकी सभी राज्यों में मतदान में गिरावट देखने को मिली।

<strong>इसे भी पढ़ें:- 26 साल तो लगे पर मायावती ने मोहब्बत से जीती सम्मान की लड़ाई </strong>इसे भी पढ़ें:- 26 साल तो लगे पर मायावती ने मोहब्बत से जीती सम्मान की लड़ाई

यूपी में बीजेपी को होने वाला है नुकसान

यूपी में बीजेपी को होने वाला है नुकसान

यूपी में दूसरे चरण में 8 सीटों के लिए मतदान हुआ। इनमें नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा व फतेहपुर सीकरी संसदीय सीट शामिल हैं। अल्पसंख्यकों के प्रभाव वाले अमरोहा, नगीना, फतेहपुर सीकरी के अलावा मथुरा में भी कम मतदान हुआ। जबकि बाकी सीटों पर मतदान में मामूली बढ़ोतरी हुई। माना जा रहा है कि अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में कम वोट होने का अर्थ ये है कि विगत चुनाव के मुकाबले बहुसंख्यक वोटरों ने कम मतदान किया है। इसका नुकसान बीजेपी को होगा। वहीं बाकी सीटों पर भी मतदान प्रतिशत में मामूली रूप से बढ़ोतरी की वजह से बीजेपी के मतदान प्रतिशत में खास बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं की जा सकती। ऐसे में एसपी-बीएसपी-आरएलडी के महागठबंधन की जीत के आसार बढ़ गये हैं।

बिहार में जेडीयू को लगेगा धक्का

बिहार की जिन पांच सीटों के लिए 18 अप्रैल को वोट डाले गये हैं उनमें अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बांका और भागलपुर शामिल हैं। यहां भी वोटों के प्रतिशत में मामूली रूप से फर्क पड़ा है। कह सकते हैं कि 2014 के मुकाबले वोट जस के तस हैं। दूसरे चरण में एनडीए की ओर से केवल जेडीयू के उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। बदली हुई परिस्थिति में मुनिया समीकरण यानी मुस्लिम-निषाद-यादव समीकरण के कारण इन सीटों पर महागठबंधन और जेडीयू के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा। इसमें महागठबंधन भारी पड़ता नज़र आ रहा है।

कम मतदान में ओडिशा नम्बर वन, जम्मू-कश्मीर नंबर टू

कम मतदान में ओडिशा नम्बर वन, जम्मू-कश्मीर नंबर टू

मतदान में सबसे ज्यादा कमी ओडिशा में देखने को मिली है जहां 2014 के मुकाबले 8.5 फीसदी मतदान कम हुआ है। माना जा रहा है कि कम मतदान का नुकसान सत्ताधारी बीजू जनता दल को होगा। ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा दोनों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।

दूसरे नम्बर पर जम्मू-कश्मीर है जहां बीते लोकसभा चुनाव के मुकाबले 7.2 फीसदी कम मतदान देखने को मिला। अलगाववादियों की धमकी के बीच हो रहे मतदान में वोटिंग में कमी का राजनीतिक रूप से कोई मतलब निकाल पाना मुश्किल है।

बंगाल, असम में बीजेपी को होगा फायदा

बंगाल, असम में बीजेपी को होगा फायदा

5 फीसदी से ज्यादा गिरावट वाले बाकी राज्य हैं पश्चिम बंगाल, असम और कर्नाटक हैं। आप ग्राफिक्स पर नज़र डालें तो पता चलता है कि पश्चिम बंगाल में 5.53 फीसदी वोटों की गिरावट आ रही है तो असम में यह फीसदी है 5.38 और कर्नाटक में यही आंकड़ा हो जाता है 5.8 फीसदी।

प.बंगाल, असम, कर्नाटक में 5% से ज्यादा घटे वोट

वोट में कमी के नज़र से देखें तो असम में बीजेपी को उम्मीद से कम सफलता मिल सकती है जबकि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को नुकसान उठाना पड़ सकता है। वहीं, कर्नाटक में कांटे के मुकाबले में बीजेपी को कुछ फायदा होने की उम्मीद की जा सकती है।

पुडुचेरी में 4 फीसदी कम हुई वोटिंग

पुडुचेरी में 4 फीसदी कम हुई वोटिंग

पुडुचेरी में भी मतदान में 4 फीसदी से ज्यादा कमी देखने को मिली है। 2014 में यहां 82.1 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि 2019 में 78 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है।

छत्तीसगढ़ में बीजेपी को, तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक को नुकसान

छत्तीसगढ़ में बीजेपी को, तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक को नुकसान

छत्तीसगढ़ में 2 फीसदी और तमिलनाडु में 1.7 फीसदी कम मतदान हुए। छत्तीसगढ़ के कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में वोट डाले गये। यहां विधानसभा चुनाव वोटिंग ट्रेंड बरकरार है। वोट में कमी से बीजेपी को नुकसान होने के आसार हैं। तमिलनाडु में वोटों में कमी से सत्ताधारी अन्नाद्रमुक और बीजेपी के गठबंधन को नुकसान तय माना जा रहा है।

महाराष्ट्र में भी एनडीए को नुकसान के आसार

महाराष्ट्र में भी एनडीए को नुकसान के आसार

महाराष्ट्र और मणिपुर में भी मतदान में कमी आयी, लेकिन वह 1 फीसदी से कम रही। महाराष्ट्र में खास तौर पर कम वोटिंग से एनडीए के वोट बैंक में कमी आ सकती है। यह एंटी इनकम्बेन्सी हो सकता है। यूपीए और एनडीए के बीच महाराष्ट्र में जबरदस्त टक्कर है।

अलग-अलग राज्यों से वोटों के ट्रेंड अलग-अलग जरूर हैं लेकिन कुल मिलाकर बीजेपी और एनडीए के लिए अच्छी ख़बर कम से कम दूसरे चरण के मतदान से आती नहीं दिख रही है। पहले चरण ही की तरह दूसरे चरण में भी बीजेपी और एनडीए की सीटें घटने के आसार हैं।

लोकसभा चुनाव से संबंधित विस्तृत कवरेज पढ़ने के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Lok Sabha Elections 2019: Will BJP Gets benefit in Second phase voting Pattern west Bengal, Odisha, UP, Bihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X