नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान को लेकर देशभर में खासा उत्साह देखने को मिला। दूसरे चरण के तहत गुरुवार को 12 राज्यों की कुल 95 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए। इस चरण में जिन लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ, उनमें सबसे ज्यादा तमिलनाडु की 38, कर्नाटक की 14, उत्तर प्रदेश की 8, बिहार की 5, महाराष्ट्र की 10, ओडिशा की 5, असम की 5, छत्तीसगढ़ की 3, पश्चिम बंगाल की 3, जम्म कश्मीर की 2, मणिपुर की 1 और पुडुचेरी की 1 लोकसभा सीट पर वोट डाले गए। देखिए दूसरे चरण के मतदान की 15 चुनिंदा तस्वीरें।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को देश के 12 राज्यों की 95 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए।
फिल्म अभिनेता से नेता बने कमल हासन और उनकी बेटी श्रुति हासन भी अपना वोट डालने बूथ पर पहुंची।
यूपी में नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी में डाले गए वोट।
बिहार के भागलपुर में 90 साल की बुजुर्ग महिला उर्मिला और ऊषा ने पोलिंग बूथ पर डाकर डाला अपना वोट।
जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर जिले में शादी के तुरंत बाद पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन।
यूपी के बुलंदशहर में भी बड़ी संख्या में वोटर अपना वोट डालने पहुंचे, युवा वोटरों में खासा उत्साह दिखा।
बिहार के भागलपुर में बुजुर्ग महिला वोट डालने पहुंची और युवाओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में धूप और गर्मी के बीच बड़ी संख्या में लोग अपना वोट डालने पहुंचे।
यूपी में अलीगढ़ के बिजौना बुजुर्ग गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया, पोलिंग बूथ सूना रहा।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर भी मतदान हुआ।
2019 के लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में महिलाओं ने भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
यूपी के दूसरे चरण में मथुरा से हेमा मालिनी और फतेहपुर सीकरी से राज बब्बर चुनाव मैदान में थे।
2019 के लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत कर्नाटक की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सबसे ज्यादा तमिलनाडु की 38 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ।
दूसरे चरण के तहत जम्मू कश्मीर की ऊधमपुर और श्रीनगर लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए।