क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब बिहार महागठबंधन में 'खटपट', तेजस्वी ने ट्वीट कर कही बड़ी बात

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक ऐसा ट्वीट किया है, जिसमें महागठबंधन को लेकर एक बड़ी बात कही गई है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच बिहार महागठबंधन में सबकुछ ठीक चलता हुआ नजर नहीं आ रहा है। भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए जहां बिहार में सीटों के बंटवारे के बाद अब प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करने वाला है, तो वहीं महागठबंधन के घटक दलों के बीच अभी तक सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी तय नहीं हुआ है। बिहार महागठबंधन के नेताओं के मध्य लगातार चल रही बैठकों के बावजूद सीट बंटवारे को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। इस बीच आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने एक ऐसा ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने इशारों-इशारों में महागठबंधन में शामिल कांग्रेस से अहंकार छोड़ने की अपील की है।

'अहंकार नहीं छोड़ा तो देशवासी माफ नहीं करेंगे'

'अहंकार नहीं छोड़ा तो देशवासी माफ नहीं करेंगे'

तेजस्वी यादव ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, 'संविधान और देश पर अभूतपूर्व संकट है। अगर अबकी बार विपक्ष से कोई रणनीतिक चूक हुई तो फिर देश में आम चुनाव होंगे या नहीं, कोई नहीं जानता? अगर अपनी चंद सीटें बढ़ाने और सहयोगियों की घटाने के लिए अहंकार नहीं छोड़ा तो संविधान में आस्था रखने वाले न्यायप्रिय देशवासी माफ नहीं करेंगे।' दरअसल, सूत्रों की मानें तो महागठबंधन में कांग्रेस बिहार की 40 में से 15 सीटें लेना चाहती है, जबकि आरजेडी उसे 11 सीटें ही देने को तैयार है। ऐसे में 4 सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है। हालांकि महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि वो रविवार को सीटों के बंटवारे का ऐलान कर देंगे।

ये भी पढ़ें- यूपी के लिए अमित शाह का 'मास्टर प्लान', इन बड़ी सीटों पर बदलेंगे चेहरे!ये भी पढ़ें- यूपी के लिए अमित शाह का 'मास्टर प्लान', इन बड़ी सीटों पर बदलेंगे चेहरे!

नीतीश पर भी साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में बिहार की नीतीश सरकार पर भी निशान साधा। तेजस्वी ने कहा, '2014 में @laluprasadrjd जी ने कहा था, यह चुनाव निर्धारित करेगा कि देश टूटेगा या रहेगा, दंगाई ताकतें इस देश और संविधान को खंडित कर देंगी। उनकी वाणी एक हद तक सही साबित हुई। 5 वर्षों में संविधान और संवैधानिक संस्थाओं के साथ तानाशाहों ने क्या-क्या खिलवाड़ किया, यह किसी से छिपा नहीं है। भाजपाईयों से संविधान और आरक्षण बचाने के लिए 2015 के चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी होते हुए भी हमने नीतीश जी को CM बनाया। यहां तक कि विधानसभा अध्यक्ष का पद भी उन्हीं को दिया लेकिन दगाबाज व मौकापरस्त कुर्सीवादी सीएम ने सृजन घोटाले से बचने के लिए जनादेश का ही चीरहरण कर दिया।'

महागठबंधन में बन रहा है ये फॉर्मूला

महागठबंधन में बन रहा है ये फॉर्मूला

आपको बता दें कि बिहार में बने महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी, जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा, शरद यादव की पार्टी एलजेडी और लेफ्ट शामिल हैं। अभी तक सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन का जो फॉर्मूला सामने आ रहा है उसमें आरजेडी को 20, कांग्रेस को 11, आरएलएसपी को 3, हम को 2, लेफ्ट को 2 और शरद यादव को 1 सीट दिए जाने की बात कही जा रही है। खबर यह भी है कि सीट बंटवारे के इस फॉर्मूले से जीतन राम मांझी खुश नजर नहीं आ रहे हैं और वो 2 की बजाय 3 सीटों की मांग कर रहे हैं। हालांकि महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि वो रविवार को सीट बंटवारे का ऐलान कर देंगे।

ये भी पढ़ें- शशि थरूर के मौसी-मौसा बोले, 'हम तो पहले से BJP में थे, फिर ये शामिल करने का तामझाम क्यों?'ये भी पढ़ें- शशि थरूर के मौसी-मौसा बोले, 'हम तो पहले से BJP में थे, फिर ये शामिल करने का तामझाम क्यों?'

Comments
English summary
Lok Sabha Elections 2019: RJD Leader Tejashwi Yadav Tweets Over Seat Sharing In Mahagathbandhan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X