क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा ने ट्वीट किया बैठक का फोटो तो पूर्व आईएएस अफसर बोले- पश्चिमी यूपी में सूपड़ा साफ है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड आईएएस अफसर सूर्यप्रताप सिंह का एक ट्वीट चर्चा में है। सिंह ने ट्वीट में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाने की बात कही है। भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ट्विटर हैंडल से नेताओं की मीटिंग पर किए गए एक ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए उन्होंने लिखा कि इस दफा पश्चिमी यूपी में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा।सिंह का यह ट्विटर हैंडल वेरिफाइड नहीं है।

भाजपा नेताओं ने बैठक का फोटो किया था शेयर

यूपी बीजेपी के संगठन मंत्री सुनील बंसल और पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय प्रभारी विजय पाठक ने बुलंदशहर में लोकसभा संचालन समिति की बुधवार को बैठक ली। इस बैठक की वेस्ट यूपी बीजेपी के ट्विटर हैंडल से तस्वीरें पोस्ट की गईं। इस ट्वीट पर सूर्यप्रताप सिंह ने ट्वीट लिखा-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा का सूपड़ा साफ है। ट्वीट में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित बीजेपी के कई बड़े नेताओं को भी टैग किया गया।

पढ़ें लोकसभा चुनाव की विस्तृत कवरेज

माना जाता था भाजपा का करीबी

माना जाता था भाजपा का करीबी

रिटायर्ड आईएएस अफसर सूर्यप्रताप सिंह का उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार से कई दफा टकराव की बात सामने आई थी। तब इस तरह की चर्चा थी कि उनकी भाजपा नेताओं से करीबी है लेकिन भाजपा की सरकार बनने के बाद कई दफा वो भाजपा पर भी निशाना साध चुके हैं।

भाजपा नेता का विवादित बयान, स्कर्ट वाली बाई साड़ी पहनकर मंदिर में शीश लगाने लगीभाजपा नेता का विवादित बयान, स्कर्ट वाली बाई साड़ी पहनकर मंदिर में शीश लगाने लगी

सपा सरकार में ले लिया था वीआरएस

सपा सरकार में ले लिया था वीआरएस

सूर्यप्रताप सिंह की समाजवादी पार्टी सरकार में पहचान एक बागी अफसर की बन गई थी। प्रमुख सचिव रहते हुए उन्होंने सरकार के कई फैसलों पर सवाल किए और फिर टकराव बढ़ने पर सरकारी सेवा से वीआरएस ले लिया। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आने और योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद भी सूर्यप्रताप सिंह सरकार में भ्रष्टाचार के मामलों और दूसरे फैसलों पर मुखर हैं।

निरहुआ बोले- अखिलेश जीतने के लिए आते हैं आजमगढ़, सैफई का करते हैं विकासनिरहुआ बोले- अखिलेश जीतने के लिए आते हैं आजमगढ़, सैफई का करते हैं विकास

Comments
English summary
lok sabha elections 2019 retired ias surya pratap singh bjp condition west up
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X