क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आम चुनाव 2019: 10 राज्यों में 75 सीटें घटने के आसार, कैसे होगा बीजेपी का बेड़ा पार?

By प्रेम कुमार
Google Oneindia News

नई दिल्ली। बीजेपी के लिए 2019 का आम चुनाव बहुत मुश्किल होता दिख रहा है। बीजेपी उन राज्यों में तो मुश्किल में है ही जहां उसे विपक्ष की एकजुटता का सामना करना पड़ रहा है, वैसे राज्यों में भी वह मुश्किल में दिख रही है जहां सीधे तौर पर उसका मुकाबला कांग्रेस से है। मुश्किल से ये मतलब नहीं है कि वह पिछड़ रही है, मुश्किल से मतलब ये है कि 2014 में अपने प्रदर्शन से बीजेपी कमतर प्रदर्शन करती दिख रही है। ऐसे 10 राज्यों में बीजेपी को करीब 75 सीटों का नुकसान विगत आम चुनाव के मुकाबले होता दिख रहा है। सवाल ये है कि इसकी भरपाई होगी कैसे?

10 राज्यों में 75 सीटें घटने के आसार, कैसे BJP का बेड़ा पार?

सबसे पहले ऐसे छह राज्यों का जिक्र करते हैं जहां बीजेपी का कांग्रेस से सीधा मुकाबला है। इन राज्यों में शामिल हैं हिमाचल, उत्तराखण्ड, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात। यहां लोकसभा की कुल 100 सीटें हैं। विगत 2014 के आम चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इन राज्यों में 100 में से 96 सीटें जीती थीं। मतलब ये कि सिर्फ 4 सीटें बीजेपी ने गंवाई थीं। मगर, 2019 में हालात बदलते दिख रहे हैं। लगभग सभी पूर्वानुमानों में बीजेपी की सीटें घटती हुई बतायी गयी हैं। अगर इंडिया टीवी-सीएनएक्स के ताजा सर्वे को ही लें, तो बीजेपी 6 राज्यों की इन 100 सीटों में से कम से कम 25 सीटें खोने जा रही है। इसका मतलब ये हुआ कि जहां 2014 में बीजेपी की सफलता का दर जहां इन 6 राज्यों में 96 फीसदी था, अब 2019 में यही दर 75 फीसदी रहने वाला है।

कांग्रेस से सीधे मुकाबले में भी 2019 में बीजेपी को नुकसान

कांग्रेस से सीधे मुकाबले में भी 2019 में बीजेपी को नुकसान

राज्य ------ सीटें ---- 2014 में बीजेपी ---- बीजेपी को नुकसान
6 --------- 100 -------- 96 ----------------- 25

हिमाचल ----- 4 ---------- 4 ------------------- 1
उत्तराखण्ड --- 5 ---------- 5 ------------------- 2
राजस्थान ---- 25 -------- 25 ------------------- 8
मध्यप्रदेश ---- 29 -------- 27 ------------------- 6
छत्तीसगढ़ ---- 11 --------- 9 ------------------- 6
गुजरात ------ 26 -------- 26 ------------------- 2

<strong>इसे भी पढ़ें:- तो राजनीतिक इस्तेमाल पर अंदर ही अंदर उबलती रही है भारत की सेना </strong>इसे भी पढ़ें:- तो राजनीतिक इस्तेमाल पर अंदर ही अंदर उबलती रही है भारत की सेना

मजबूत विरोधी गठबंधन के सामने पस्त होती दिख रही है बीजेपी

मजबूत विरोधी गठबंधन के सामने पस्त होती दिख रही है बीजेपी

अब उन राज्यों की बात करें जहां बीजेपी को मजबूत गठबंधन का सामना करना पड़ रहा है। इन राज्यों में शामिल हैं झारखण्ड, महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश। इन चार राज्यों में 182 सीटें हैं और 2014 में बीजेपी ने इनमें से 127 सीटें जीती थीं। यानी सफलता का प्रतिशत था 69.78. मगर पूर्वानुमानों ने बीजेपी को कुल 50 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है। मतलब ये कि इन चार राज्यों में बीजेपी 127 के बजाए 77 सीटें ही जीतती दिख रही हैं। यानी सफलता का प्रतिशत 42.3 हो गया है।

अगर बारी-बारी से उन राज्यों में बीजेपी के सम्भावित प्रदर्शन पर नज़र डालें तो एबीपी के चुनाव पूर्व सर्वे के मुताबिक झारखण्ड में बीजेपी को 2019 में महज 3 सीटें मिल सकती हैं। 2014 में बीजेपी ने यहां 12 जीती थीं। यानी 9 सीटों का नुकसान होने जा रहा है। महाराष्ट्र की 48 सीटों में 2014 में बीजेपी को 22 सीटें मिली थीं, इस बार 1 सीट घट सकती है। ऐसा इंडिया-टीवीए सीएनएक्स का पूर्वानुमान कह रहा है। एनडीए गठबंधन को हालांकि कुल मिलाकर 7 सीटों का नुकसान होगा।

बिहार में बीजेपी को 2014 में मिली 22 सीटों के मुकाबले 2019 में 14 सीटें मिल सकती है यानी 8 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है। हालांकि गठबंधन के तौर पर एनडीए को 26 सीटें मिलेंगी जो 2014 के मुकाबले 5 सीट कम है। (इंडिया टीवी सीएनएनक्स का चुनाव पूर्व सर्वे) उत्तर प्रदेश में इसी सर्वे के मुताबिक 2019 में बीजेपी को 45 सीटें मिलने का अनुमान है। 2014 में यह संख्या 71 थी। इस तरह यूपी में बीजेपी को 26 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है।

मजबूत गठबंधन के सामने बीजेपी पस्त

मजबूत गठबंधन के सामने बीजेपी पस्त

राज्य --- सीटें -- 2014 में बीजेपी -- 2019 में BJP को नुकसान

4 ------ 182 ----- 127 ----------------- 50
झारखण्ड - 14 ------ 12 ------------------- 9
महाराष्ट्र --- 48 ------ 22 ------------------- 1
बिहार ---- 40 ------ 22 ------------------ 14
उत्तर प्रदेश - 80 ----- 71 ------------------ 26

बड़ा सवाल यही है कि 10 राज्यों की 282 सीटों पर बीजेपी को 75 सीटों का नुकसान होने जा रहा है। इन सीटों की भरपाई किए बगैर बीजेपी सत्ता में कैसे लौटेगी? इतनी सीटों की भरपाई तो पश्चिम बंगाल और ओडिशा से नहीं हो सकती जहां से बीजेपी को अधिक सीटें मिलने की उम्मीद है।

अपने राज्य की विस्तृत चुनावी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

English summary
Lok Sabha Elections 2019: in 10 states bjp may loose 75 seats, how will they manage victory
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X