क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

News24 Todays Chanakya Exit Poll 2019: देश में मोदी मैजिक बरकरार, बीजेपी अपने दम पर बनाएगी सरकार

Google Oneindia News

Recommended Video

Lok Sabha Exit Poll 2019 : India में NDA की बनेगी Majority की Government | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के अंतिम दौर के मतदान के साथ ही Exit Polls 2019(एग्जिट पोल 2019) आने शुरू हो गए है। News24 TodaysChanakya(न्यूज24 टुडेज चाणक्य) के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए की देश में एक बार फिर से सरकार बनने जा रही है। न्यूज24 टुडेज चाणक्य) के एग्जिट पोल के मुताबिक देश में एक बार फिर कमल खिल सकता है और नरेंद्र मोदी के दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनने का अनुमान है। न्यूज24 टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड,दिल्ली में शानदार प्रदर्शन करने जा रही है।

'एनडीए की सत्ता में होगी वापसी'

'एनडीए की सत्ता में होगी वापसी'

न्यूज24 टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए सत्ता में लगातार दूसरी बार वापसी करके इतिहास बनाने जा रही है। एनडीए को 17 वीं लोकसभा में पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है। 542 लोकसबा सीटों में से एनडीए को 350 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं यूपीए को 95 सीटें मिलने का अनुमान है। अन्य को 97 सीट मिलने का अनुमान न्यूज24 टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में लगाया गया है। अकेले बीजेपी को न्यूज24 टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में 300 सीट मिलने का अनुमान है। यानि बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है। वहीं कांग्रेस को 55 सीटें मिलने का अनुमान है। बीजेपी के सहयोगियों को 50 सीटें मिलने का अनुमान है।

'इन राज्यों में खिलेगा कमल'

'इन राज्यों में खिलेगा कमल'

न्यूज24 टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी राजस्थान में लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप कर रही है। बीजेपी को यहां 25 में 25 सीटें मिलने का अनुमान है। साल 2014 में भी बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था। मध्य प्रदेश में बीजेपी को 27 सीट और कांग्रेस को दो सीटें मिलने की उम्मीद है। वहीं गुजरात में भी बीजेपी को 26 सीटें मिलने का अनुमान है। हरियाणा में भी बीजेपी क्लीन स्वीप करने जा रही है और उसे 10 की 10 सीटें मिलने का अनुमान है। उत्तराखंड मे बीजेपी को साल 2014 की तरह सभी 5 सीटें मिलने का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 4 सीटें मिलने का अनुमान है। उत्तर भारत में कांग्रेस के लिए स्थितियां बेहद खराब हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 2 और बीजेपी को 9 सीटें मिलने की उम्मीद है। यूपी में बीजेपी और उसके सहयोगियों को 63 सीटें मिलने की उम्मीद है। वहीं बंगाल में बीजेपी को 10 सीटें मिलने का अनुमान है।

महाराष्ट्र में बीजपी-शिवसेना हावी

महाराष्ट्र में बीजपी-शिवसेना हावी

न्यूज24 टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 48 में से 38 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं कांग्रेस और उसके सहयोगियो को 10 सीटें मिलने की उम्मीद हैं। महाराष्ट्र मे बीजेपी और शिवसेना को 47 फीसदी वोट शेयर मिलने का उम्मीद हैं। वहीं कांग्रेस को 40 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है। वहीं बिहार में बीजेपी-जेडीयू को 40 में से 32 सीटें और कांग्रेस-आरजेडी-हम के गठबंधन को 8 सीटें मिलने की उम्मीद हैं।

कर्नाटक में बीजेपी और आंध्र में नायडू आगे

कर्नाटक में बीजेपी और आंध्र में नायडू आगे

न्यूज24 टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक कर्नाटक में बीजेपी को 28 में से 23 सीटें मिस सकती हैं। वहीं आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना में टीआरएस का जलवा बरकरार है। तेलंगाना में 17 सीटों पर बीजेपी को 1,टीआरएस को 14, कांग्रेस और अन्य को 1 सीट मिल सकती है। आंध्र प्रदेश में 25 सीटों पर टीडीपी 17 और वाईएसआर कांग्रेस 8 सीटों पर जीत सकती है। -तमिलनाडु में 39 में 38 सीटों पर वोटिंग हुई हैं। इनमेंमेसे AIADMK गठबंधन को 6 सीटें, DMK गठबंधन को 31 और अन्य को 1 सीट मिल सकती है। केरल में 20 सीटों में कांग्रेस को 16 और लेफ्ट को 4 सीटें मिलने की उम्मीद है।

साल 2014 में बीजेपी को पहली बार मिला पूर्ण बहुमत

साल 2014 में बीजेपी को पहली बार मिला पूर्ण बहुमत

गौरतलब है कि साल 2014 के चुनाव में एनडीए को 336 और यूपीए को 60 सीटें मिली थी। बीजेपी को पांच साल पहले हुए आम चुनाव में बीजेपी को 282, कांग्रेस 44 और अन्य को 147 सीटें मिली थीं। साल 2014 से पहले देश में कांग्रेस की अगुवाई में यूपीए ने दस साल तक लगातार सरकार चलाई थी। कांग्रेस के सीनियर नेता मनमोहन सिंह लगातार दस साल तक यूपीए सरकार में पीएम रहे। 2004 में एनडीए की अगुवाई वाली अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार को हराकर यूपीए ने सरकार बनाई थी।

<strong>ये भी पढ़ें- Times Now-VMR Exit Poll 2019: देश में फिर एक बार मोदी सरकार, एनडीए को 306 सीटों के साथ बहुमत</strong>ये भी पढ़ें- Times Now-VMR Exit Poll 2019: देश में फिर एक बार मोदी सरकार, एनडीए को 306 सीटों के साथ बहुमत

Comments
English summary
lok sabha elections 2019 exit poll News24 TodaysChanakya results modi magic continue
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X