क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार चुनाव: चिराग की नई चाल से बढ़ी JDU की मुश्किल, BJP के बागियों को साध कर नीतीश पर निशाना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार चुनाव में एनडीए में सब कुछ ठीक होने का नाम ही नहीं ले रहा है। विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान (Chirag Paswan) की LJP के एनडीए से अलग राह लेने के बाद उनकी पार्टी जेडीयू पर तो हमलावर है लेकिन बीजेपी को अच्छा बता रही है। इसके चलते जब सवाल उठे तो बीजेपी को सफाई देनी पड़ी और नीतीश के साथ पूरी तरह से होने की बात कही। यही नहीं बीजेपी ने सफाई भी दी कि किसी को भी बीजेपी और नरेंद्र मोदी के नाम का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी। नीतीश ने अभी राहत की सांस ली ही थी कि चिराग ने चुनाव में एक नया दांव चल दिया है जिससे एक बार फिर से जेडीयू की मुश्किल बढ़ गई है।

बीजेपी के दो बड़े नेता एलजेपी के खेमें में

बीजेपी के दो बड़े नेता एलजेपी के खेमें में

लोजपा के अलग चुनाव लड़ने का ऐलान होने के बाद भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक उषा विद्यार्थी ने चिराग पासवान की मौजूदगी में एलजेपी का दामन थाम लिया। दो दिन में ये भाजपा को दूसरा बड़ा झटका है। एक दिन पहले ही पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने भी पार्टी छोड़कर एलजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। राजेन्द्र सिंह के कद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह 2015 में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे थे। 2015 में उन्होंने दिनारा विधानसभा से चुनाव लड़ा था लेकिन जेडीयू के जय कुमार सिंह से नजदीकी मुकाबले में करीब दो हजार वोट से हार गए थे। इस बार भी राजेंद्र सिंह दिनारा से टिकट चाह रहे थे लेकिन सीट शेयरिंग में ये सीट जेडीयू के हिस्से में गई है। अब ये दोनों नेता एलजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।

भाजपा ही नहीं जेडीयू के लिए भी झटका

भाजपा ही नहीं जेडीयू के लिए भी झटका

राजेंद्र सिंह ने एलजेपी में शामिल होने की वजह बताते हुए कहा कि "दिनारा के लोग उन पर चुनाव लड़ने का दबाव बनाए हुए हैं। वे दिनारा के लोगों का प्यार को दरकिनार नहीं कर सकते। भाजपा ने मेरे पास कोई विकल्प नहीं छोड़ा है। मैं आरएसएस में रहूंगा। राम मंदिर और सीएए का भी समर्थन करूंगा।"

राजेंद्र सिंह और उषा विद्यार्थी के एलजेपी में शामिल होने को भाजपा के लिए झटका माना जा रहा है लेकिन भाजपा से ज्यादा बड़ा झटका ये जेडीयू के लिए है। पार्टी में शामिल होने वाले इन भाजपा नेताओं को पार्टी उन सीटों पर उम्मीदवार बनाएगी जो जेडीयू के हिस्से में आई हैं। भाजपा से इनके टिकट कटने की वजह भी यही है कि पार्टी के हिस्से में ये सीट नहीं है तो पार्टी टिकट कैसे दे ?

बीजेपी के बागियों के आने से जेडीयू मुश्किल में

बीजेपी के बागियों के आने से जेडीयू मुश्किल में

अभी भाजपा से आने वाले राजेंद्र सिंह और उषा विद्यार्थी दो नाम ही हैं लेकिन खबर है कि कई और जेडीयू के खिलाफ पिछली बार चुनाव लड़ चुके कई ऐसे नेता है जो इस बार एलजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। इस बात से जेडीयू भी घबरा गई है और पार्टी में इसे लेकर नाराजगी भी उठ रही है कि भाजपा भले ही सामने कह रही है कि उसका जेडीयू के साथ गठबंधन है लेकिन अगर भाजपा के नेता एलजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे तो भाजपा के कार्यकर्ताओं में गलत संदेश जाएगा। वोटर में कन्फ्यूजन का नुकसान जेडीयू को ही होगा।

यही वजह है कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के बिहार प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने चेतावनी जारी की है कि जो भी बीजेपी नेता एलजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पार्टी के बागियों के एलजेपी में जाने की आशंका से बीजेपी भी डरी हुई है। पार्टी की परेशानी है कि अगर इस तरह से नेता जाते रहे और कार्रवाई न की गई तो वोटर में कन्फ्यूजन हो सकता है।

एलजेपी की चाल से जेडीयू परेशान

एलजेपी की चाल से जेडीयू परेशान

एलजेपी की इस चाल ने जेडीयू की मुश्किल बढ़ा दी है। भाजपा नेताओं ने ये कहा है कि नीतीश के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन तीन-चौथाई सीट जीतने जा रहा है। पार्टी ने कहा है कि एनडीए में गठबंधन को लेकर कोई कन्फ्यूजन नहीं है और चिराग एनडीए गठबंधन का हिस्सा नहीं है। भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने तो यहां तक कहा कि नीतीश के नेतृत्व को लेकर कोई किंतु परंतु नहीं है। चाहे जिसकी जो भी सीट आए चुनाव बाद नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे।

भाजपा नेता भले जो कहें लेकिन चिराग अपने दांव से लगातार ये साबित करने में जुटे हुए हैं कि उनका भाजपा से विरोध नहीं है। चिराग की कोशिश है कि जहां बीजेपी के प्रत्याशी नहीं है वहां बीजेपी के समर्थकों का वोट एलजेपी को जाना चाहिए। भले ही इसके लिए वे बिहार में भाजपा की 'बी टीम' के रूप में ही क्यों न कहें जाएं। यही वजह है कि एलजेपी उन सभी सीटों पर प्रत्याशी उतार रही है जहां से जेडीयू अपने उम्मीदवार उतार रही है।

एलजेपी का दावा- पीएम मोदी किसी पार्टी के नहीं

एलजेपी का दावा- पीएम मोदी किसी पार्टी के नहीं

भाजपा के पीएम मोदी के दावे को इस्तेमाल न करने को एलजेपी ने नकार दिया है। एलजेपी नेताओं का कहना है कि पीएम मोदी किसी एक पार्टी के नेता नहीं हैं बल्कि देश के पीएम हैं। पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि मोदी हमारे लिए विकास का मॉडल हैं। हम उन्हें विकसित भारत के एक मॉडल के रूप में देखते हैं। हम उनका इस्तेमाल नहीं करेंगे बल्कि उनके विचार को जनता तक पहुंचाएंगे। हम बिहार के गर्व की बात करते हैं, पीएम मोदी भी यही चाहते हैं।

वहीं जब मंगलवार को एनडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी उसी दौरान चिराग पासवान ने ट्वीट कर एक बार फिर नीतीश पर निशाना साधा था। चिराग ने नई सरकार बनते ही नीतीश की सात निश्चय योजना की जांच कराने और दोषियों को जेल भेजने की बात लिखी थी। इसे लेकर भी भाजपा को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सफाई देनी पड़ी थी। ऐसे में भाजपा या जेडीयू भले ही जो दावे कर लें पर बिहार में एनडीए की मुश्किल अभी कम नहीं हुई है।

LJP का JDU से दो-दो हाथ और BJP से याराना, चुनाव बाद नीतीश को किनारे करने का प्लान तो नहीं ?LJP का JDU से दो-दो हाथ और BJP से याराना, चुनाव बाद नीतीश को किनारे करने का प्लान तो नहीं ?

Comments
English summary
ljp planning to give ticket bjp leaders against jdu in bihar elections 2020
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X