क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोदी जी एंटी दलित व्यक्ति हैं, उनके दिल में दलितों के लिए सम्मान नहीं: राहुल गांधी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजघाट पर उपवास कर रहे हैं। राहुल गांधी के साथ-साथ कांग्रेस के अन्य नेता और कार्यकर्ताओं ने भी एक दिन का उपवास रखा। इस दौरान राहुल गांधी ने जमकर प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार पर हमला बोला। आपको बता दें कि कांग्रेस ने आज एससी/एसटी ऐक्ट में कथित ढील दिए जाने से जुड़े मुद्दे, किसानों की बदहाली और युवाओं के मोहभंग के मुद्दे पर उपवास के जरिए अपना विरोध जताया है।

LIVE:  राहुल का पीएम पर तीखा हमला, बताया एंटी दलित व्यक्ति

पढ़िए यहां लाइव अपडेट

Newest First Oldest First
5:27 PM, 9 Apr

अनशन पर बैठे राहुल बोले- मोदी जातिवादी, आज देश का हर आदमी विपक्ष में खड़ा
4:59 PM, 9 Apr

मोदी जी एंटी दलित व्यक्ति हैं, उनके दिल में दलितों के लिए जगह नहीं: राहुल गांधी
4:59 PM, 9 Apr

हम पूरी जिंदगी इस विचारधारा के खिलाफ खड़े रहेंगे और 2019 में हम इनको हराकर दिखाएंगे
4:58 PM, 9 Apr

बीजेपी की विचारधारा देश को बांटने की है, दलितों को कुचलने की है, आदिवासियों को कुचलने की है, अल्पसंख्यकों को कुचलने की है और हम उसके खिलाफ हैं: राहुल गांधी
4:58 PM, 9 Apr

मीडिया को डराया और दबाया जा रहा है, उन्होंने मीडिया से कहा कि आप दूसरी तरफ खड़े हो, हम आपकी भी रक्षा कर रहे हैं, हम आपके लिए भी लड़ रहे हैं: राहुल गांधी
4:57 PM, 9 Apr

पीएम मोदी जातिवादी हैं, उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले बीजेपी नेता ने कहा था कि विपक्ष के लोग जानवर हैं, सच्चाई यह है कि आज हर व्यक्ति हिंदुस्तान में सरकार के विपक्ष में खड़ा है: राहुल गांधी
4:17 PM, 9 Apr

कुछ दिन पहले बीजेपी नेता ने कहा विपक्ष के लोग जानवर हैं: राहुल गांधी
4:17 PM, 9 Apr

आज हर व्यक्ति हिंदुस्तान में सरकार के विपक्ष में खड़ा है: राहुल गांधी
4:17 PM, 9 Apr

पूरे देश में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपवास पर बैठे हैं: राहुल गांधी
3:48 PM, 9 Apr

वह तस्वीर 8 बजे सुबह से पहले की है। यह एक प्रतीकात्मक उपवास था सुबह 10:30 बजे से 4:30 बजे तक न कि भूख हड़ताल। यही दिक्कत है बीजेपी के साथ वह देश को ठीक से चलाने की जगह इस बात पर ध्यान देते हैं कि हम क्या खा रहे हैं: एस लवली
2:29 PM, 9 Apr

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी फास्ट (उपवास) नहीं कर रहे बल्कि समाज को बांटकर फास्ट ट्रैक राजनीति करना चाहते हैं।
1:51 PM, 9 Apr

राजधानी दिल्ली में राजघाट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी सांकेतिक उपवास रख रहे हैं, राहुल के अलावा यहां पर दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन समेत कई अन्य नेता भी शामिल हैं।
1:03 PM, 9 Apr

कांग्रेस का अनशन शुरू, राजघाट पहुंचे राहुल गांधी
1:03 PM, 9 Apr

आपको बता दें जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार 1984 में हुए सिख दंगों के आरोपी हैं, हालांकि, जगदीश टाइटलर ने कहा है कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं, बल्कि जनता के बीच में जाकर बैठेंगे।
12:43 PM, 9 Apr

राजधानी दिल्ली में राजघाट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब से कुछ देर में अनशन स्थल पर पहुंचेंगे लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार को वहां से वापस भेज दिया गया है. इसको लेकर काफी विवाद हो रहा है।
11:54 AM, 9 Apr

बीजेपी के जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, 'यह दलित हितों के लिए उपवास नहीं है, यह दलित हितों का उपहास है। राहुल गांधी एक बार फिर कैमरे के लिए राजनीति कर रहे हैं। राहुल, आप स्टंट की राजनीति और झूठ की राजनीति को कब रोकेंगे?'
11:46 AM, 9 Apr

दलितों के मुद्दे पर राजघाट पर कांग्रेस का अनशन शुरू
11:35 AM, 9 Apr

राहुल गांधी के साथ देशभर के राज्य मुख्यालय और जिला मुख्यालय में कांग्रेस नेता उपवास करेंगे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
11:35 AM, 9 Apr

राहुल गांधी दिल्ली स्थित महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर अपना उपवास शुरू करेंगे और इस दौरान उनके साथ पार्टी के कई और नेता भी मौजूद रहेंगे।
11:35 AM, 9 Apr

वहीं कांग्रेस के इस उपवास का जवाब भाजपा ने भी उपवास से देने का फैसला लिया है।
11:35 AM, 9 Apr

वहीं कांग्रेस के इस उपवास का जवाब भाजपा ने भी उपवास से देने का फैसला लिया है।
11:35 AM, 9 Apr

भाजपा के तमाम सांसदों ने 12 अप्रैल को उपवास पर बैठने का फैसला लिया है।

English summary
Congress president Rahul Gandhi to sit on fast against the no work in Parliament in this budget session.here is live updates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X