क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चुनाव आयोग ने अफवाहों को किया खारिज, कहा- तय समय पर होंगे यूपी निकाय चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा है कि यहां कानून व्यवस्था चुनाव कराने लायक नहीं है।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

बरेली। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव तमाम अफवाहों को खारिज करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने कहा है कि निकाय चुनाव की तिथियां 6 से 7 जून के बीच निर्धारित कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा ककि परिसीमन की कार्यवाही पूरी हो चुकी है।

तय समय पर होंगे यूपी निकाय चुनाव

अग्रवाल ने जानकारी दी कि मतदात पुनरीक्षण की समय सीमा बढ़ाकर 29 मई कर दी गई है हालांकि इस दौरान अग्रवाल ने राज्य में मौजूदा कानून व्यवस्था पर सवाल करते हुए कि फिलहाल ऐसे हालात नहीं है कि चुनाव संपन्न करा लिए जाएं। कई जिलों में कानून व्यवस्था के गिरते स्तर पर अग्रवाल ने कहा कि स्थिति संतोषजनक नहीं है।

पुलिस नहीं उठा रही पर्याप्त कदम

अग्रवाल ने कहा कि अधिकांश जिलों में अपराध और अपराधियों में वृद्धि हुई है और पुलिस पर्याप्त कदम नहीं उठा रही है। पुलिस विभाग को कहा गया है कि स्थिति को बेहतर बनाने और सभी अपराधियों को चुनाव से पहले सलाखों के पीछे किया जाए। निर्देश दिया गया है कि यह सुनिश्चित करने के लिए मजबूत कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।

अयोध्या-फैजाबाद और वृंदावन-मथुरा के नवनिर्मित नगर निगमों पर उन्होंने कहा कि अगर सभी तैयारियां समय-समय पर पूरी हो जाएंगी, तो पूरे राज्य के साथ भी चुनाव हो जाएगा, अन्यथा वे बाद में करेंगे।

EVM से होंगे चुनाव

एक सवाल का जवाब देते हुए राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि शहरी निकाय चुनाव ईवीएम के जरिए किया जाएगा क्योंकि लोगों को विश्वास है।

बैठक की अध्यक्षता में उन्होंने अधिकारियों को कानून और व्यवस्था की स्थिति में सुधार करने के निर्देश दिए और जाति और सांप्रदायिक तनाव पर घनिष्ठ नजर रखने के लिए संबंधित जिला प्रशासन से कहा।

उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी ढिलाई के लिए अधिकारी जिम्मेदार होंगे और स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जहां भी मतदान और वोटों की गिनती के दौरान सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरों की आवश्यकता होगी वह लगाया जाएगा।

{promotion-urls}

Comments
English summary
Law and order not conducive to hold urban body polls: SEC
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X