क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लालू ने जेल में खाया राबड़ी का भिजवाया अपना मनपसंद अरवा चावल, दाल और घी

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। चारा घोटाले मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद रांची के बिरसा मुंडा जेल भेजे गए रााजद अध्यक्ष लालू यादव की सेहत और खाने को लेकर उनका परिवार काफी परेशान है। उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बुधवार को जेल में लालू का मनपसंद अरवा चावल, दाल, घी और कुछ दूसरा सामान जेल भिजवाया। शनिवार को जेल जाने के बाद से ही लगातार लालू ने जेल के खाने को लेकर शिकायत की थी। लालू यादव के लिए उनके करीबी लगातार खाना जेल पहुंचा रहे हैं।

भोला सिंह रख रहे लालू के खानपान का ख्याल

भोला सिंह रख रहे लालू के खानपान का ख्याल

लालू परिवार के करीबी माने जाने वाले राजद विधायक भोला यादव लालू के जेल जाने के बाद से रांची में ही ठहरे हुए हैं। वो लगातार इस बात का ख्याल रख रहे हैं कि लालू के लिए खाना और दवाई वगैरह जेल में पहुंचती रहे। भोला यादव रोजाना बाहर से सब्जियां और दूसरी चीजें जेल लेकर जा रहे हैं, या उनसे मुलाकात के लिए जाने वाले लोग ये सामान ले जाएं। लालू यादव रोज तीन लोगों से मिल सकते हैं। मुलाकातियों की संख्या बढ़ाने के लिए भोला यादव झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास से मिले थे लेकिन उन्होंने इसपर कोई मदद नहीं की थी।

पटना से पहुंची लालू के लिए खैनी

पटना से पहुंची लालू के लिए खैनी

इससे पहले लालू यादव को विशेष आग्रह पर खैनी मंगवाने की अनुमति मिली और उनकी पटना से खैनी भेजी गई। बताया गया है कि उन्होंने खुद ही रसोई में जाकर अपने लिए दाल और भुजिया भी बनाया। जेल में लालू यादव का खाना बनाने के लिए एक सजायाफ्ता कैदी को उनकी सेवा में दिया गया है।

23 दिसंबर को दिया गया दोषी करार

23 दिसंबर को दिया गया दोषी करार

23 दिसंबर को बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाले मामले में फैसला सुनाया गया और लालू यादव सहित 15 लोगों को दोषी करार देते हुए रांची के बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया। इससे पहले 1997 में सीबीआई ने उनके खिलाफ चार्जशीट फाइल की और उन्हें चार महीने से ज्यादा समय जेल में बिताना पड़ा जिसके बाद वह 12 दिसंबर को जेल से छूटकर बाहर आए। चारा घोटाले के एक दूसरे मामले में उन्हें 28 अक्टूबर 1998 में गिरफ्तार किया गया और लगभग 40 दिन जेल में रहने के बाद वह दिसंबर महीने में बाहर निकलें।

<strong>लालू यादव के जेल और बेल से दिसंबर महीने का है खास कनेक्शन, पढ़िए</strong>लालू यादव के जेल और बेल से दिसंबर महीने का है खास कनेक्शन, पढ़िए

English summary
lalu yadav in birsa munda jail, eat favourite arwa chawal daal ghee
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X