क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आज आमने-सामने बैठेंगे तेज प्रताप-ऐश्‍वर्या, पर्दे के पीछे से लालू कर रहे 'किलेबंदी'!

Google Oneindia News

पटना। पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय से तलाक की अर्जी दाखिल करने की वजह से विवादों में घिरे लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बीमार हैं। उन्‍हें बहुत तेज बुखार है और लूज मोशन की भी तकलीफ है। तेज प्रताप रविवार रात को गया पहुंचे, जहां उन्‍होंने डॉक्‍टर से दवा ली। सूत्रों के मुताबिक, तेज प्रताप आज (सोमवार शाम) पटना में मां राबड़ी देवी के आवास पर जा सकते हैं। तेज प्रताप बार-बार कह रहे हैं कि वह ऐश्‍वर्या से तलाक के फैसले पर अडिग हैं, लेकिन लालू यादव के परिवार ने अभी उम्‍मीद नहीं छोड़ी है। खबर है कि सोमवार शाम जब तेज प्रताप मां राबड़ी देवी के पास आएंगे, तब ऐश्‍वर्या भी वहां मौजूद होंगी।

क्‍या होगा जब आमने-सामने बैठेंगे तेज प्रताप और ऐश्‍वर्या

क्‍या होगा जब आमने-सामने बैठेंगे तेज प्रताप और ऐश्‍वर्या

तलाक की अर्जी से उठे इस तूफान के बीच आज तेज प्रताप और ऐश्‍वर्या आमने-सामने बैठ सकते हैं। इस मुलाकात से क्‍या निकलेगा? बात बनेगी या बिगेड़ेगी? सवाल बहुत हैं, जवाब क्‍या निकलकर आता है, यह तो वक्‍त बताएगा, लेकिन इस वक्‍त अहम बात यह है कि लालू यादव तेज प्रताप को समझाने के हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। खबर है कि लालू यादव ने अपने कुछ खासमखास लोगों को तेज प्रताप को समझाने की जिम्‍मेदारी दी है और वह पल-पल की खबर ले रहे हैं। तेज प्रताप पिता लालू यादव से मिलने के बाद बोधगया के होटल में रुके। यहां बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत और बाराचट्टी विधायक समता देवी दोनों तेज प्रताप के साथ हैं। लालू लगातार दोनों विधायकों के संपर्क में हैं।

पूरा परिवार तेज प्रताप को मनाने में जुटा, क्‍या पिघलेगा तेज प्रताप का दिल

पूरा परिवार तेज प्रताप को मनाने में जुटा, क्‍या पिघलेगा तेज प्रताप का दिल

तेज प्रताप ने बीते शुक्रवार को ऐश्‍वर्या से तलाक की अर्जी दी थी। इस बारे में जानकारी मिलते ही तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय बेटी ऐश्‍वर्या के साथ राबड़ी देवी के पास पहुंच गए थे। उधर, तेज प्रताप पिता लालू यादव से मिलने के लिए निकल गए थे। तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद से तेज प्रताप की उनके सुसर चंद्रिका राय और ऐश्‍वर्या से न तो कोई बात हुई है और न ही मुलाकात। यहां तक कि तेज प्रताप अपने घरवालों तक का भी फोन नहीं उठा रहे। मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप ने कहा, 'मेरे घरवाले लड़की का सपोर्ट कर रहे हैं।' ऐसे में दबाव तेज प्रताप पर भी है। संभव है कि अगर आज तेज प्रताप की मां राबड़ी देवी और ऐश्‍वर्या से मुलाकात होती है तो लालू यादव परिवार में उठे तूफान का कोई हल निकल आए।

क्‍या परिवार के दबाव में फैसला बदलेंगे तेज प्रताप? आज मिलेगा जवाब

क्‍या परिवार के दबाव में फैसला बदलेंगे तेज प्रताप? आज मिलेगा जवाब

यूं तो तेज प्रताप यादव खुद कह चुके हैं कि वह अब मानने वाले हैं। वह अपने मामा के लड़कों पर साजिश का आरोप लगा रहे हैं। पिता के बारे में कह रहे हैं, 'जब वह मेरी बात नहीं सुन रहे तो मैं उनकी क्‍यों मान लूं। मां, भाई, बहन सबने मेरा साथ छोड़ दिया।' इस प्रकार की बातें सुनकर कोई भी कहेगा कि अब तेज प्रताप का पीछे हटना मुश्किल है, लेकिन बस एक ही बात जो उन्‍हें सोचने पर विवश कर सकती है और वह है परिवार का दबाव। तेज प्रताप भी खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं। खुद अपने बयानों में उन्‍होंने कहा, 'मई जाएं क्‍या, फांसी लगा लें, क्‍या करें?'

Comments
English summary
Lalu son tej pratap yadav will back in patna today, mother rabri devi and wife aishwarya.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X