क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा: कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद का दावा- आंतरिक सर्वे में हार रहे हैं 90 प्रतिशत MP, MLA

By Yogender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी ने बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है। वह दावा कर रहे हैं कि अगस्‍त तक अपनी पार्टी बना लेंगे 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में करीब 90 सीटों पर उम्‍मीदवार उतारेंगे। 2014 आम चुनाव में बीजेपी के टिकट पर लड़े राजकुमार सैनी उद्योगपति नवीन जिंदल को हराकर लोकसभा पहुंचे थे। पार्टी से नाराज सैनी ने न्‍यूज 18 के साथ बातचीत में बीजेपी के आंतरिक सर्वे के संबंध में हैरान करने वाला खुलासा किया है। सैनी का दावा है कि बीजेपी ने 2019 चुनाव के लिए हरियाणा में आतंरिक सर्वे कराया है, जिसमें 90 प्रतिशत सांसद और विधायक हारते दिख रहे हैं। सैनी ने आगे कहा कि विधायक तो मुख्‍यमंत्री (मनोहर लाल खट्टर) भी हैं, मंत्री भी हैं, अब जीत कौन-कौन रहा है ये तो भगवान ही जाने।

पार्टी से क्‍यों नाराज हैं राजकुमार सैनी

पार्टी से क्‍यों नाराज हैं राजकुमार सैनी

राजकुमार सैनी ने बताया कि उनकी नाराजगी की सबसे बड़ी वजह है हरियाणा में जाट आरक्षण के वक्‍त सरकार की कार्यशैली। उन्‍होंने कहा कि बैकवर्ड समाज के 90 फीसदी वोट बीजेपी को मिले, इसके बाद भी उनके साथ बुरा बर्ताव हुआ। सैनी ने कहा कि जिन लोगों ने आग लगाई, दुकानें जलाईं उन्‍हें मुआवजे दिए गए। हम कमजोर तबके के खिलाफ जाकर काम नहीं कर सके और अगर करेंगे तो वह चुनाव आने पर अपना फैसला सुना देगा।

हरियाणा में नई पार्टी लॉन्‍च करने के बारे में कहां ये बातें

हरियाणा में नई पार्टी लॉन्‍च करने के बारे में कहां ये बातें

राजकुमार सैनी ने बताया कि चुनाव आयोग में लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। जल्‍द ही वह पार्टी की कार्यशैली और अन्‍य बातों के बारे में जनता को जानकारी देंगे। पार्टी के नाम के बारे में उन्‍होंने एकदम स्‍पष्‍ट तौर पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन इतना जरूर कहा कि पार्टी का नाम- लोकतंत्र सुरक्षा मंच के आसपास होगा।

कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती, 'गेस्ट हाउस में अकेले बुलाते थे'कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती, 'गेस्ट हाउस में अकेले बुलाते थे'

राजकुमार सैनी ने आरक्षण को लेकर सुझाया ये फार्मूला

राजकुमार सैनी ने आरक्षण को लेकर सुझाया ये फार्मूला

राजकुमार सैनी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्‍होंने कभी कभी जाट, नॉन जाट की बात नहीं की। सैनी ने कहा, 'मैं आरक्षण के खिलाफ नहीं हूं। मैंने 100 परसेंट आरक्षण की बात है। हर जगह आरक्षण का बवाल हो रहा है। मराठे, कापू, पटेल, जाट, गुर्जर, ब्राह्मण, राजपूत...सब आरक्षण की बात कर रहे हैं, इसलिए मैं कहता हूं कि सबको जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण दे देना चाहिए। जिस जाति की आबादी जितने प्रतिशत है, उसे उतने ही आरक्षण दे दिया जाए।'

बुराड़ी सामूहिक मौत का मास्टरमाइंड कौन? ललित, पापा की रूह या फिर कोई और?बुराड़ी सामूहिक मौत का मास्टरमाइंड कौन? ललित, पापा की रूह या फिर कोई और?

Comments
English summary
Kurukshetra mp Raj Kumar Saini said association with the bjp practically over, will form new party
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X