'जबान ठीक रखोगे भाई तो...', पानी-पूरी वाले बयान पर कुमार विश्वास ने दिया मंत्री को तगड़ा जवाब
नई दिल्ली, 24 मई: कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप और बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के बीच हिंदी भाषा को लेकर छिड़ा विवाद अभी थमा ही था कि तमिलनाडु के एक मंत्री के बयान से नया हंगामा खड़ा हो गया। दरअसल तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर के पोनमुडी ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में बयान दिया कि हिंदी बोलने वाले लोग यहां पानी पूड़ी बेच रहे हैं। पोनमुडी का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें घेर लिया, जिसके बाद उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी। अब पोनमुडी के इस बयान को लेकर कवि और आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने पोनमुडी पर तंज कसा है।

कुमार विश्वास ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा
कुमार विश्वास ने शनिवार को फेसबुक पर अपनी एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वो चार्टेड प्लेन के अंदर बैठकर गोल गप्पे खा रहे हैं। इस फोटो के साथ कुमार विश्वास ने लिखा, 'हमारी तमिल मौसी के प्रिय पुत्र भाई के पोनमुडी जी। हम हिंदी मां के बेटे-बेटियां तो हर हाल में गौरवान्वित हैं कि भारतीय-भाषाओं के यशस्वी परिवार में जन्म मिला। हम सब तो दक्षिण के अपने भाई-बहनों की स्वाद ग्रंथियों को ऊर्जा देने वाले गोल गप्पे बेचकर भी बहुत खुश हैं और इसी मां हिंदी की कृपा से हिंदी की ही कविता सुनाने, चार्टर प्लेन से यात्रा करते हुए चार्टर में गोलगप्पे खाकर भी तृप्त हैं।'

'हम दक्षिणी बंधुओं को प्यार से अन्ना कहते हैं'
कुमार विश्वास ने आगे लिखा, 'तमिल बेहद समृद्ध और विकसित भाषा है। आपको तो गौरवान्वित होना चाहिए कि हम और आप ऐसे भाषा-परिवार का अंग हैं। और हां, के पोनमुडी भाई हम सब लोग अपने क्षेत्रों में इडली-डोसा बनाने वाले सभी दक्षिणी बंधुओं को प्यार व आदर से 'अन्ना' कहते हैं। जबान ठीक रखोगे भाई तो स्वाद भी ठीक रहेगा। लव यू, जय हिंद।'

के पोनमुडी ने आखिर क्या बयान दिया था?
तमिलनाडु के उच्च शिक्षा मंत्री के पोनमुडी ने शुक्रवार को भारथिअर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में कहा, 'अगर ये तर्क सही है कि हिंदी सीखने से रोजगार के ज्यादा अवसर मिल सकते हैं तो हिंदी भाषा बोलने वाले यहां पानी पूरी क्यों बेच रहे हैं?' हालांकि जब उनके बयान पर विवाद बढ़ा तो पोनमुडी ने सफाई देते हुए कहा, 'तमिलनाडु के बहुत सारे लोग उत्तरी राज्यों में जाकर काम करते हैं। मैंने वो बयान इस अर्थ में दिया था कि उत्तरी राज्यों से काफी लोग यहां आते हैं और काम करते हैं, क्योंकि उत्तरी राज्यों में रोजगार उपलब्ध नहीं है।'
ये भी पढ़ें-'क्या फिर से शादी करोगी...', शख्स ने पूछा सवाल, तो करिश्मा ने भी तपाक से दिया जवाब

कुमार विश्वास की पोस्ट पर आए मजेदार कमेंट
वहीं, कुमार विश्वास की इस पोस्ट पर उनके फैंस ने भी मजेदार कमेंट किए। मनीष झा नाम के एक यूजर ने लिखा, 'जिंदगी में बस इतना ही पैसा चाहिए कि चार्टर्ड प्लेन में गोलगप्पे खा सकें, वरना इधर मिडल क्लास लाइफ में तो चाय भी डरते डरते आर्डर करते हैं अपने छोरे!' एक और यूजर गगन आहुजा ने लिखा, 'बाहों में उत्तर समेटे दक्षिण की याद ले रहे हो, मोहब्बत का मजा बिछड़ने के बाद ले रहे हो, मजा ही और है चार्टर में चाट को चाटने का, हवा में उड़कर जमीन से जुड़ा स्वाद ले रहो हो।'

'चार्टर प्लेन में कितने का मिला'
गोलू मोडनवल नाम के यूजर ने कुमार विश्वास की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, 'हमारे यहां तो ठेले पर 10 रुपए में 8 गोल गप्पे मिलते हैं, चार्टर प्लेन में कितने का मिला? इस यूजर के सवाल पर कुमार विश्वास ने जवाब देते हुए लिखा, 'तेतीस साल की अनवरत साधना, जमाने व समय की अनगिनत धिक्कारें, देश-दुनिया में पांच हजार से ज्यादा रातों के जागरण, असफल प्रेम व सत्तालोभी बचपन के मित्रों द्वारा पीठ में छुरा घौंपने जैसे सामान्य खर्च में।'