क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

4जी स्पीड के मामले में कोलकाता टॉप पर, जानें कौन से स्थान पर हैं दिल्ली-मुंबई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में इंटरनेट की 4जी स्पीड उपलब्ध कराने के मामले में कोलकाता पहले स्थान पर है। लंदन की वायरलेस कवरेज मैपिंग कंपनी ने कहा है कि भारत की 22 टेलीकॉम सर्किल में कोलकाता में इंटरनेट की स्पीड सबसे अच्छी है। हालांकि, अन्य 21 सर्किलों में 4 जी (एलटीई) 80 फीसदी से ज्यादा पहुंच गया, जिसमें पंजाब सर्किल 89.8 फीसदी, बिहार में 89.2 फीसदी, मध्य प्रदेश में 89.1 फीसदी और उड़ीसा में 89 फीसदी पर पहुंच गया है। इस लिस्ट में दिल्ली-मुंबई ने कौन सा स्थान प्राप्त किया है ये भी जान लें।

कोलकाता ने हासिल किया 90.7 फीसदी स्पीड

कोलकाता ने हासिल किया 90.7 फीसदी स्पीड

ओपन सिग्नल के अनुसार भारत में इंटरनेट के नए जेनरेशन 4जी के परिणाम भारत के इंटरनेट ग्रोथ को दर्शाते हैं। वो भी ऐसे समय में जब 4जी स्पीड 2012 में ही शुरू हुआ हो। ओपनसिग्नल ने एक बयान में कहा, हमने मई 2018 की शुरुआत से 90 दिनों में भारत के 22 टेलीकॉम सर्किलों में 4 जी उपलब्धता के आंकड़ों का विश्लेषण किया और पाया कि कोलकाता 90.7 फीसदी के साथ पूरे देश में पहले स्थान पर है।

4जी स्पीड मामले में दिल्ली-मुंबई किस स्थान पर?

4जी स्पीड मामले में दिल्ली-मुंबई किस स्थान पर?

अप्रैल के सर्वेक्षण में, 4 जी उपलब्धता के मामले में पटना टॉप स्थान हासिल करते हुए बेंगलुरू, दिल्ली और मुंबई को पीछे छोड़ा था। जहां कि अधिकतर यूजर के पास एलटीई कनेक्शन पाया गया था। वहीं भारत के 20 सबसे बड़े शहरों में 4 जी इंटरनेट उपलब्धता के मामले में मुंबई 15वें स्थान पर है जबकि दिल्ली 17वें पायदान पर था। लेकिन फिलहाल की स्थिति में दिल्ली 12वें और मुंबई 13वे स्थान है।

रिलायंस जिओ ने निभाई अहम भूमिका

रिलायंस जिओ ने निभाई अहम भूमिका

मार्केट रिसर्च फर्म साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) ने कहा कि रिलायंस जियो ने भारत में 4 जी स्पीड बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे साल 2017 दिसंबर तक कुल 238 मिलियन ग्रामीण 4जी ग्राहकों में से 83 मिलियन 4 जी सब्सक्रिप्शन प्राप्त किए। सीएमआर के अनुसार, साल 2020 तक भारत में 4 जी ग्राहकों का 35 प्रतिशत हिस्सा 4जी फीचर्स फोन इस्तेमाल करने लगेंगे। जिसके बाद देश में कुल 4जी ग्राहकों की संख्या 432 मिलियन तक पहुंच सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Jio के 2 साल पूरे होने पर Jio Phone 2 खरीदने का मौका, तीसरी फ्लैश सेल शुरू

Comments
English summary
Kolkata tops list of Indian cities with best 4G availability, Delhi 12th, Mumbai got 13th place
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X