क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Covid Vaccine: टीकाकरण के लिए दिल्ली तैयार, जानें कैसे सीरम इंस्टीट्यूट से लोगों तक पहुंचेगी वैक्सीन?

Google Oneindia News

Covid Vaccine Update: कोरोना महामारी की वजह से साल 2020 सभी को पाबंदियों के साथ गुजारना पड़ा, लेकिन अब नया साल नई उम्मीद लेकर आया है। सरकार की ओर से गठित सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के आपातकाल इस्तेमाल की मंजूरी दे दी। इस वैक्सीन का उत्पादन पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कर रहा है। जल्द ही दो-तीन अन्य वैक्सीन को भी मंजूरी मिल जाएगी, लेकिन सरकार की चुनौतियां कम नहीं हुई हैं। अभी सबसे मुश्किल काम इसे 1.36 अरब लोगों तक पहुंचाना है।

Recommended Video

Coronavirus India: AIIMS चीफ से बताया Corona Vaccine से जुड़े हर सवाल का जवाब | वनइंडिया हिंदी
दिल्ली में कितने कोल्ड चेन प्वाइंट

दिल्ली में कितने कोल्ड चेन प्वाइंट

रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे पहले कोरोना वायरस की वैक्सीन कार्गो विमान के जरिए दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आएगी। इसके बाद स्पेशल रेफ्रिजरेटर बैन के जरिए उसे दिल्ली के दो कोल्ड स्टोरेज में ले जाया जाएगा। इसके बाद वहां से वैक्सीन विशेष बैन के जरिए 609 कोल्ड चेन प्वाइंट पर पहुंचेगी। जिसमें कुछ निजी ऑपरेटर्स भी काम पर रहेंगे। इस कोल्ड चेन के जरिए दिल्ली के 1000 टीकाकरण बूथों पर वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी। टीकाकरण के दौरान वैक्सीन सप्लाई में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में सामुदायिक चिकित्सा की निदेशक डॉ. सुनीला गर्ग ने कोविड टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ विस्तृत प्लान तैयार कर लिया है। अभी तक राजधानी में पहले चरण में 51 लाख नागरिकों को टीका देने की योजना है।

एक बूथ पर सिर्फ 100 शॉट

एक बूथ पर सिर्फ 100 शॉट

इसके अलावा हरियाणा के करनाल, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में भी चार क्षेत्रीय कोविड वैक्सीन स्टोर्स खोले गए हैं। जिनके जरिए कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट के पास वैक्सीन स्टोरेज प्वाइंट होने से वितरण प्रक्रिया में समय बचने की उम्मीद है। दिल्ली के एक स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक वहां के 11 जिलों में से प्रत्येक में 55-60 कोल्ड चेन प्वाइंट और 90-100 टीकाकरण बूथ होंगे। वहीं 1000 टीकाकरण बूथ 48 सरकारी और 100 प्राइवेट अस्पतालों में खोले जाएंगे। अभी की प्लानिंग के हिसाब से एक बूथ पर 100 से ज्यादा वैक्सीन के शॉट नहीं दिए जाएंगे।

दो स्टोरेज साइटें हैं काफी

दो स्टोरेज साइटें हैं काफी

वहीं दिल्ली सरकार ने राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक वैक्सीन स्टोरेज प्वाइंट बनाया है, जबकि एक अन्य की व्यवस्था सिविल लाइंस में की जा रही है। इसके अलावा तीसरे स्टोरेज के लिए स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक के कार्यालय में एक साइट की पहचान की गई है, लेकिन सरकारी अधिकारियों का मानना ​​है कि दो मुख्य साइटें पर्याप्त होंगी। सभी कोल्ड चेन प्वाइंट में फ्रीजर और रेफ्रीजिरेटर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जाएगा कि वहां पर 2-8 डिग्री सेल्सियस तापमान बनाए रखा जाए।

अखिलेश बोले- नहीं लगवाऊंगा कोरोना वायरस का टीका, अनुराग ठाकुर ने दिया जवाबअखिलेश बोले- नहीं लगवाऊंगा कोरोना वायरस का टीका, अनुराग ठाकुर ने दिया जवाब

Comments
English summary
know how delhi people get serum institute corona vaccine
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X