क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तो पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से किरण बेदी को मिलेंगे वोट!

By Vicky Nanjappa
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। सात फरवरी को दिल्‍ली विधानसभा चुनावों के लिए वोट डाले जाएंगे। दिल्‍ली विधानसभा चुनाव नि:संदेह दिल्‍ली के अलावा देश के बाकी राज्‍यों के लोगों के लिए भी काफी रोमांचक पल होने वाला है। केंद्र की बीजेपी सरकार ने इस पल को अपने नाम करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी का मानना है कि किरण बेदी दिल्‍ली चुनावों में काफी बड़े स्‍तर पर अपना असर छोड़ने वाली हैं।

किरण बेदी को बतौर मुख्‍यमंत्री उम्‍मीदवार मैदान में उतारना इसी रणनीति का अहम हिस्‍सा है। पार्टी की मानें तो भले ही भले ही किरण बेदी के आने से पार्टी का वोट शेयर न बढ़ा हो लेकिन इतना तो साफ है कि पार्टी का वोट बैंक मजबूत हुआ है।

मोदी की वजह से वोट करने निकलते हैं लोग

पार्टी की मानें तो उनके आने से पार्टी के पुराने वोटर्स पार्टी के साथ ही रहने वाले हैं। पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता जीवीएल नरसिम्‍हा राव की मानें तो आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी अच्‍छा प्रदर्शन करेगी।

जीवीएल नरसिम्‍हा राव ने वनइंडिया को बताया कि लोगों को ऐसा महसूस हो रहा है किरण बेदी ने बीजेपी के वोट शेयर को बढ़ाने में कोई अहम भूमिका अदा नहीं की। वोटर्स के लिए अभी तक पीएम नरेंद्र मोदी सबसे बड़ी वजह हैं। उन्‍होंने कहा कि मोदी की वजह से लोग घर से बाहर आकर वोट करते हैं।

तो इसलिए किरण बेदी बनीं सीएम उम्‍मीदवार

नरसिम्‍हा राव के मुताबिक किरण बेदी के पार्टी में आने के बाद बीजेपी के वोट बैंक में गिरावट की सारी संभावनाओं पर पूर्णविराम लग गया है। पार्टी को लगता है कि उन्‍हें मुख्‍यमंत्री पद का दावेदार घोषित करने के बाद से पार्टी के पुराने वोटर्स पार्टी के साथ जुड़े रहेंगे।

महाराष्‍ट्र में जिस समय विधानसभा चुनाव हुए थे बीजेपी की ओर से मुख्‍यमंत्री पद का कोई भी दावेदार घोषित नहीं किया गया था। लेकिन दिल्‍ली में जब आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कौन इस तरह के कैंपेन की शुरुआत कर डाली तो, बीजेपी को अपना उम्‍मीदवार घोषित करना पड़ गया।

देरी का खामियाज भुगतती पार्टी

जीवीएल नरसिम्‍हा राव की मानें तो आम आदमी पार्टी इसी कैंपेन के सहारे बढ़ती तो बीजेपी को खासा नुकसान होता है। ऐसे में किरण बेदी को सामने लाना पड़ा। उनका कहना है कि पार्टी ने यह कदम वोट बढ़ाने के लिए नहीं किया लेकिन वोट में गिरावट न आए इस लिए किया।

उन्‍होंने बताया कि किरण बेदी का नाम सामने आने से पहले खुद वह इस बात की संभावना जता रहे थे कि पार्टी को दो तिहाई बहुमत हासिल होगा। आज भी पार्टी प्रवक्‍ता जीवीएल न‍रसिम्‍हा राव अपनी बात पर कायम हैं।

उनका कहना है कि अगर पार्टी समय पर मुख्‍यमंत्री पद के दावेदार का नाम नहीं घोषित करती तो पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता।

उन्‍होंने इस बात से भी साफ इंकार कर दिया कि किरण के नाम को लेकर पार्टी के अंदर किसी तरह की कोई कलह या फिर विरोधाभास की कोई स्थिति है। उन्‍होंने कहा कि मीडिया में आ रही खबरों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है।

मुकुल रॉय के लिए पार्टी में जगह नहीं

किरण बेदी पर सधे हुए जवाब देने के साथ ही जीवीएल न‍रसिम्‍हा राव ने इस बात से भी इंकार कर दिया कि टीएमसी के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल रॉय बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। मुकुल रॉय से पिछले दिनों सारधा घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने पूछताछ की है।

Comments
English summary
BJP explains that while the Kiran Bedi factor has not helped increase the vote share of the party, it certainly has aided in arresting any possible decline in the number of votes.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X