क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सऊदी अरब: ईशनिंदा के आरोप में केरल के युवक को 10 साल की सजा

Google Oneindia News

तिरुवंतपुरम। ट्विटर पर पैगंबर मोहम्मद के बारे में आलोचनात्मक टिप्पणी करने की वजह से एक भारतीय शख्स को सऊदी अरब की सरकार ने 10 साल की सजा सुनाई है। केरल के रहने वाले राधाकृष्णन नायर ने कहा कि उनका 28 साल का बेटा विष्णु देव राधाकृष्णन पिछले साल जून से सऊदी की जेल में बंद है। विष्णु के परिवार वालों ने विदेश मंत्रालय को लेटर लिखकर अपने बेटे को सऊदी से बाहर निकालने के लिए सरकार से मदद मांगी है। विष्णु के परिवार वालों की माने तो सोशल मीडिया पर किंगडम के खिलाफ लिखने और ईशनिंदा के आरोप मे उनके बेटे को जेल भेजा गया है।

सऊदी अरब: ईशनिंदा के आरोप में केरल के युवक को 10 साल की सजा

विष्णु के परिवार वालों ने सऊदी में भारतीय दूतावस और तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर से भी मदद मांगी है। ईशनिंदा के आरोप में सऊदी की तानाशाही सरकार ने विष्णु को 10 साल की सजा सुनाने के अलाव उस पर 28 लाख 50 रुपये का भी जुर्माना लगा गया है।

विष्णु के पिता ने कहा, 'मेरा बेटा मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद वहां पिछले छह सालों से प्लानिंग इंजीनियरिंग के रूप में काम कर रहा था। ब्रिटेन की रहने वाली एक मुस्लिम महिला से उसकी दोस्ती हुई थी। ट्विटर पर जब उस महिला ने हिंदू देवी-देवताओं के बारे में ट्वीट कर आलोचनात्मक टिप्पणी की, तो विष्णु ने भी उसके जवाब में पैगंबर मोहम्मद से जुड़े कुछ सवाल जवाब कर दिये।'

इसके बाद विष्णु को 7 जून 2018 को गिरफ्तार कर लिया गया और 13 सितंबर को 1.5 लाख सऊदी रियाल का जुर्माना लगाकर पांच साल की सजा सुनाई गई। हालांकि, पिछले सप्ताह ही 24 जनवरी को विष्णु की सजा बढ़ाकर 10 साल कर दी।

राधाकृष्णन ने कहा कि इस बारे में उन्होंने भारत के विदेश मंत्रालय और सुषमा स्वराज से भी मदद मांगी है, लेकिन कहीं से भी कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है। विष्णु के पिता एयर फोर्स से रिटायर्ड हैं, जिन्होंने 21 साल तक देश की सेवा की है।

Comments
English summary
Kerala youth jailed in Saudi Arabia for tweeting against Prophet Mohammed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X