क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केरल: 90 साल की दादी सीख रहीं लैपटॉप, पोते ने बताई वजह

केरल: खबरें पढ़ने के लिए 90 साल की दादी सीख रही लैपटॉप चलाना, लोग बोले- आप मिसाल हो

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केरल की 90 साल की एक बुजुर्ग महिला लैपटॉप चलाना सीख रही हैं। थिरुसूर जिले की रहने वाली ये दादी अम्मा ई-पेपर और न्यूज वेबसाइट पढ़ सकें, इसलिए लैपटॉप सीखने में लगी हैं। 90 साल की इन दादी का नाम मैरी मैथ्यू है। दादी के 90 साल की उम्र में सीखने के जज्बे की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। लोगों ने उनके लिए कहा है कि नया सीखने की चाह रखने वालों के लिए आप मिसाल हो।

पोते ने शेयर की दादी की तस्वीरें

पोते ने शेयर की दादी की तस्वीरें

अरुण थॉमस नाम के एक यूजर ने रेडिट पर अपनी दादी मैरी मैथ्यू की लेपटॉप पर बैठे हुए तस्वीर शेयर की हैं। जिसमें वो ई-पेपर पढ़ती दिख रही हैं। अरुण ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, मेरी दादी की उम्र 90 साल है। वो ई-पेपर पढ़ना चाहती थीं, जिसके लिए लैपटॉप का इस्तेमाल करना सीख रही है। उन्हें देखकर अच्छा लगता है कि वो समय के साथ बदलना चाहती हैं। (तस्वीर साभार-रेडिट)

इस वजह से सीखा लैपटॉप

इस वजह से सीखा लैपटॉप

अरुण थॉमस ने लिखा है कि एक महीने से वो लैपटॉप चलाने की कोशिश कर रही हैं। वो इतना जान गई हैं कि ऑनलाइन समाचार पढ़ लेती हैं, कुछ न्यूज वेबसाइट भी वो खोल लेती हैं। धीरे-धीरे वो चीजें सीख रही हैं। थॉमस ने बताया, कोरोना महामारी के बाद संक्रमण के डर से हमने अखबार लेना बंद कर दिया। दादी को अखबार पढ़ने की आदत थी, ऐसे में अखबार ना आने पर वो इसकी कमी महसूस करने लगीं तो मैंने उन्हें ऑनलाइन खबरों के बारे में बताया। इस पर उन्होंने लैपटॉप चलाना सीखने की ख्वाहिश जाहिर की तो मैंने उन्हें इसकी जानकारी दे दी।

यूजर्स ने की तारीफ

यूजर्स ने की तारीफ

90 साल की उम्र में इस तरह लगन से नई चीज सीखने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स दादी की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि दादी ने साबित कर दिया उम्र तो बस एक संख्या है, आपमें जज्बा है तो वो आपको रोक नहीं सकती है। एक और यूजर ने लिखा कि उन्हें दादी के इस काम से खुद के लिए भी प्रेरणा मिल रही है और कुछ नया सीखने की चाह हो रही है।

ये भी पढ़िए- कौन हैं एशना कुट्टी, जिनका साड़ी में हूला हूप डांस हो रहा है जमकर वायरलये भी पढ़िए- कौन हैं एशना कुट्टी, जिनका साड़ी में हूला हूप डांस हो रहा है जमकर वायरल

Comments
English summary
Kerala 90 year old lady Learning To Use A Laptop At 90 to read news
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X