क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केबीसी में जानिए कौन सा ऐसा पहला सवाल था जिस पर कंटेस्‍टेंट को लेनी पड़ी 2 लाइफलाइन

केबीसी में जानिए कौन सा ऐसा पहला सवाल था जिस पर कंटेस्‍टेंट को लेनी पड़ी 2 लाइफलाइन

Google Oneindia News

मुंबई। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) दर्शक बड़े उत्‍साह के साथ देख रहे हैं। अमिताभ बच्चन के क्वीज गेम शो को हर बार की तरह इस बार जमकर पसंद किया जा रहा है। गुरुवार को प्रसारित हुए केबीसी में दिल्ली से जय ढोंडे नाम कंटेस्टेंट बिग बी के सामने हॉट सीट पर आए। केबीसी गेम शो में पहली बार ऐसा हुआ कि कंस्‍टेंट ने पहले ही सवाल में अपनी दो लाइफ लाइन यूज कर ली। जिस पर महानायक अमिताभ बच्‍चन भी बहुत निराश हुए। आइए जानते हैं कि आखिर वो कौन सवाल था?

Recommended Video

KBC: पहले ही सवाल पर Contestant ने यूज़ की दो Lifeline, Amitabh bachchan हुए निराश | वनइंडिया हिंदी
केबीसी में ये बिग बी ने पूछा था पहला सवाल

केबीसी में ये बिग बी ने पूछा था पहला सवाल

केबीसी में अमिताभ बच्‍चन ने प्रतियोगी जय ढोंडे से गेम का पहला प्रश्‍न पूछा- इनमें से किस व्यंजन के बारे में कहा जाता है कि इसके 'चार यार' है? इस सवाल के ये चार ऑप्शन थे- 1- पुलाव 2- बिरयानी 3-कबाब 4- खिचड़ी।

अमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाबअमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाब

दो लाइफ लेने के बाद प्रतिभागी ने दिया ये सही जवाब

दो लाइफ लेने के बाद प्रतिभागी ने दिया ये सही जवाब

केबीसी में पूछे गए इस बेहद ही आसान सवाल का जय को ढोंडे को उत्‍तर पता नहीं था। जिसके बाद उन्‍होंने लाइलाइन लेने का निर्णय लिया। जय ने पहली लाइफ लाइन के तौर पर वीडियो कॉल अ फ्रेंड का इस्‍तेमाल किया और अपने चाचा से बात की। उन्‍होंने जय को बताया कि इस प्रश्‍न का सही जवाब खिचड़ी है। इसके बाद भी जय अपने चाचा के उत्‍तर पर संतुष्‍ट नहीं हुए और उन्‍होंने दूसरी लाइफलाइन लेने का फैसला किया और दूसरी लाइफलाइन के तोर पर उन्‍होंने 50-50 लाइफलाइन इस्‍तेमाल की और इसके बाद प्रश्‍न के आप्‍शन मिल गए और जो दो शेष बचे उनमें कबाब और खिचड़ी था। इसके बाद जय ने जवाब के तौर पर खिचड़ी चुना जो कि सही जवाब था।

कंगना रनौत को इस शख्‍स से मिली रेप की धमकी, जानें पूरा मामला

अमिताभ बच्‍चन हुए बहुत निराश

अमिताभ बच्‍चन हुए बहुत निराश

केबीसी में सामन्‍य तौर पर पहला प्रश्‍न बहुत ही असान होता है जैसे इस बार पूछा गया लेकिन जय जब इतने आसान से सवाल का जवाब नहीं दे सके तो बिग बी को काफी ताज्जुब और निराशा दिखे। इस आसान से सवाल पर जय ढोंडे को दो लाइफलाइन इस्तेमाल करते देख अमिताभ बच्चन काफी निराश हुए और उन्‍होंने इसका इजहार भी किया । आखिरकार जय ढोंडे ने केबीसी से 3 लाख 20 हजार रुपये की धनराशि जीती। अमिताभ बच्चन ने जाते-जाते जय को उज्‍जवल भविष्‍य की शुभकामनाएं दीं।

 जानिए 78 की उम्र में अमिताभ बच्चन कितने घंटे करते हैं KBC की शूटिंग, लिखा- बिना मेहनत कुछ मिलता नहीं जानिए 78 की उम्र में अमिताभ बच्चन कितने घंटे करते हैं KBC की शूटिंग, लिखा- बिना मेहनत कुछ मिलता नहीं

Durga Puja Festival Celebrations 2020
Comments
English summary
KBC first question on which the contestant had taken 2 lifelines, Amitabh Bachchan disappointed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X