क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कासगंज ग्राउंड रिपोर्ट: 'मेरे पति का गुनाह मुसलमान होना है'

'मेरे पति ने मुझे मुसलमान बनने का दबाव कभी नहीं डाला, लेकिन उसका गुनाह मुसलमान होना ही है.'

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
अपने पति राहत के साथ सुरभि
BBC
अपने पति राहत के साथ सुरभि

उत्तर प्रदेश के कासगंज ज़िले में सांप्रदायिक तनाव के बीच, पिछले साल एक हिंदू लड़की और मुस्लिम युवक का प्रेम विवाह चर्चा में आ गया है.

मार्च 2017 में 20 साल की सुरभि चौहान और 27 साल के राहत ने प्रेम विवाह किया था.

26 जनवरी को तिरंगा यात्रा में चंदन गुप्ता नाम के युवक की हत्या के बाद यह प्रेम विवाह एक बार फिर से संकट में है. सुरभि चौहान के पति राहत को पुलिस ने चंदन गुप्ता हत्याकांड में गिरफ़्तार किया है.

सुरभि का कहना है कि राहत की ग़लती सिर्फ़ इतनी है कि उसने हिन्दू लड़की से प्रेम विवाह किया है. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान जो कुछ भी हुआ उसमें उनके पति की ज़रा सी भी ग़लती नहीं थी.

सुरभी चौहान
BBC
सुरभी चौहान

कॉलेज के दिनों में हुआ प्यार

सुरभि चौहान ठाकुर जाति से हैं. वो जब कॉलेज में पढ़ती थीं तभी उन्हें राहत से प्रेम हो गया. राहत तब ड्राइवर थे. सुरभि के पिता भी तब ड्राइवर ही थे.

सुरभि का कहना है कि कॉलेज के दिनों में राहत से उनका प्रेम संबंध परवान चढ़ा था. सुरभि तब ग्रैजुएशन में थीं.

अपने पति की गिरफ़्तारी से सुरभि बुरी तरह से टूट गई हैं. वो कहती हैं, ''26 जनवरी को मैं राहत के साथ न्यूज़ देख रही थी. मैंने न्यूज़ में ही देखा कि बलिराम गेट चौराहे पर कुछ बवाल हो गया है. इसी दौरान राहत को फ़ोन आया कि यहां लड़ाई हो गई है. राहत को लोगों ने बुलाया लेकिन मैंने उसे मना किया कि तुम नहीं जाओगे.''

सुरभि आगे कहती हैं, ''मैंने अपने पति को नहीं जाने दिया. हम अगले दिन 27 जनवरी को अलीगढ़ जा रहे थे. हमें रास्ते में ही पुलिस वालों ने पकड़ लिया. मैंने हाथ-पैर जोड़े कि मेरे पति को छोड़ दो. पुलिस वालों ने कहा कि तेरे लिए सारे ठाकुर मर गए थे कि मुसलमान के साथ चली गई. तुझे कोई और नहीं मिला? मैंने कहा कि मुझे राहत ने मुसलमान नहीं बनाया है.''

ये सब कहते हुए सुरभि फूट-फूट कर रोने लगती हैं. सुरभि ख़ुद को संभालते हुए कहती हैं, ''मेरे पति के साथ पुलिस वालों ने बहुत बदतमीजी की. मैं गिड़गिड़ाती रही कि मेरे पति को छोड़ दो. जो असली गुनाहगार थे उन्हें पुलिस नहीं पकड़ पाई. जो बेकसूर हैं उन्हें पकड़ रही है. मैं ये चाहती हूं कि मेरे पति को बाइज़्ज़ज बरी किया जाए. उनको हिन्दू लड़की से शादी के कारण गिरफ़्तार किया गया है.''

राहत
BBC
राहत

'मुसलमान बनने का दबाव नहीं डाला'

क्या राहत को गिरफ़्तार कराने में सुरभि के घरवालों का हाथ है? सुरभि कहती हैं, ''मेरे मायके वालों को ये विवाह स्वीकार नहीं है, लेकिन वो ऐसा क़तई नहीं कर सकते. वो मुझसे बात नहीं करते हैं, लेकिन हम दोनों के बीच वो पड़ते भी नहीं हैं. उन लोगों को इस रिश्ते से कोई मतलब नहीं है.''

कासगंज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पीयूष श्रीवास्तव का कहना है कि अगर सुरभि के साथ किसी पुलिसवाले ने बदतमजी की है तो इसकी शिकायत दर्ज़ कराएं और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, ''जहां तक राहत के बेगुनाह होने की बात है तो जांच के बाद ही सारी चीज़ें साफ़ हो पाएँगी.''

कासगंज एसपी पीयूष श्रीवास्तव
BBC
कासगंज एसपी पीयूष श्रीवास्तव

सुरभि बतााती हैं, ''मैं अपने घर हिन्दू देवी-देवताओं की पूजा करती हूं. राहत ने कभी आपत्ति नहीं की, बल्कि राहत भी मेरे साथ पूजा करता है. वो नमाज़ भी पढ़ता है.''

सुरभि की इस बात से उनकी सास रेशमा और ससुर ज़फर भी सहमति जताते हैं. क़रीब 65 साल के ज़फर रोते हुए कहते हैं कि उन्होंने सुरभि को कभी मुसलमान बनने के लिए नहीं कहा. हालांकि सुरभि के मैरेज सर्टिफिकेट पर उनका नाम हुमा सुरभि चौहान लिखा है.

इस पर सुरभि कहती हैं, ''राहत ने बड़ी कोशिश थी कि आर्य समाज से शादी कर लूं लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. हुमा मुझे शादी करने के लिए जोड़ना पड़ा ताकि मैं निकाह के वक़्त ख़ुद को मुसलमान के रूप में दिखा सकूं लेकिन मेरा धर्म जो था वही है और वही रहेगा. मैंने केवल नाम से पहले हुमा जोड़ा, लेकिन धर्म नहीं बदला.''

सुरभि अपनी सास रेशमा और ससुर ज़फर के साथ
BBC
सुरभि अपनी सास रेशमा और ससुर ज़फर के साथ

'राहत के बिना कहां जाएगी सुरभि'

सुरभि कहती हैं कि उनके मन में मुसलमानों को लेकर ठीक धारणा नहीं थी. उन्होंने कहा, ''मैंने बहुत सुना था कि मुसलमान बहुत धोखा देते हैं. मुसलमानों के लिए चार शादियां जायज़ हैं. मेरा पति मुझसे बहुत प्यार करता है. राहत से विवाह के बाद मुझे पता चला कि जो बातें कही जाती हैं और जो सच हैं उनमें कितना फ़र्क़ होता है.''

सुरभि की इन बातों से सहमति जताते हुए उनकी सास रेशमा कहती हैं, ''अब बताओ ये बेचारी कहां जाएगी. मायके वालों ने तो इसे पहले ही छोड़ दिया. पति को पुलिस ले गई. अब ये कहां जाएगी? ये हमारे मज़हब में नहीं आई तो मेरे बेटे के साथ अलग रहती है. ये अब अकेले कब तक रहेगी?''

सुरभि की सास और उनकी ननद को डर है कि अकेले होने के कारण उन्हें परेशान किया जा सकता है. रेशमा कहती हैं जब तक राहत को पुलिस छोड़ नहीं देती है तब तक सुरभि उनके साथ रहे.

सुरभि अपने मायके के बारे में कहती हैं, ''मेरी मां ने वही किया जो हर मां अंतरधार्मिक शादी पर करती है. मेरी मां ने जो ग़ुस्से में किया वो किया, लेकिन अब मेरी मां को कोई समस्या नहीं है. मुझे राहत ख़ुश रखता है और मेरी मां भी इस ख़ुशी के ख़िलाफ़ नहीं होगी.''

सुरभि चौहान
BBC
सुरभि चौहान

कब मिलेगी सुरभि को राहत?

जब रविवार दिन में ग्यारह बजे सुरभि अपनी सास रेशमा के घर में ये बातें कह रही थीं तो वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई थी. कई लोगों ने कहा कि जब यह शादी हुई थी तब भी लव-जिहाद जैसी बातें कही जा रही थीं, लेकिन तब कोई बड़ा हंगामा खड़ा नहीं हुआ था.

उत्तर प्रदेश में हिन्दू लड़कियों की मुस्लिम लड़कों से शादी की बात चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने लव-जिहाद कह मुद्दा बनाने की कोशिश की है.

लेकिन जैसे कि कहा गया है प्रेम लाख मुश्किलों में भी अपनी राह खोज ही लेता है, उसी तरह सुरभि-राहत का प्रेम विवाह इन्हीं मुश्किलों से होते हुए आगे बढ़ रहा है.

सुरभि को अपने पति का इंतज़ार है और चंदन के पिता को अपने बेटे की हत्या में इंसाफ़ का. सुरभि चाहती हैं कि चंदन के क़ातिल को पुलिस जल्द पकड़े और उन्हें राहत मिले.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Kasganj Ground Report My husbands guilt is to be a Muslim
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X