क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'पिता के गृहमंत्री रहते मैं BCCI सचिव चुना जाता तो..?' कार्ति चिदंबरम के इस तंज पर मिला ये जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अगला अध्यक्ष बनना लगभग तय है। गांगुली के बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने की खबरों के बीच दो नाम इन दिनों चर्चा में हैं। एक नाम है बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से भाई अरुण धूमल का, जिनका कोषाध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। वहीं, अगला नाम है गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह का जो बीसीसीआई के नए सचिव होंगे। जय शाह के बीसीसीआई के सचिव चुने जाने की खबरों पर पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति ने ट्वीट कर तंज कसा है।

कार्ति चिदंबरम ने किया ट्वीट

कार्ति चिदंबरम ने किया ट्वीट

कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, 'क्या होता अगर मेरे पिता के देश के गृहमंत्री रहते मैं बीसीसीआई का सचिव चुन लिया जाता। तब राष्ट्रवादी और भक्तों की क्या प्रतिक्रिया होती?' ऐसी खबरें हैं कि जय शाह का नाम गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से आगे बढ़ाया गया था। हालांकि, वे किसी पद पर नहीं हैं। कार्ति के इस ट्वीट पर तेजी से प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कुछ यूजर्स उनके समर्थन में दिखे जबकि कई यूजर्स ने कार्ति चिदंबरम के ट्वीट पर जवाब भी दिया।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया घोषणापत्रये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र

यूजर्स ने कांग्रेस नेताओं के विभिन्न पदों पर रहने की बात कही

एक यूजर ने लिखा कि आप भी ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट रह चुके हैं, इसलिए ज्यादा फर्क नहीं है। एक यूजर ने कार्ति के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि कई कांग्रेस नेता और उनके परिजन विभिन्न क्रिकेट संघ के पदाधिकारी हैं। इसमें राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत, बिहार के पूर्व गवर्नर और वरिष्ठ नेता डीवाई पाटिल के बेटे का भी जिक्र किया गया है।

'केवल जय शाह के नाम पर सवाल क्यों?'

'केवल जय शाह के नाम पर सवाल क्यों?'

एक यूजर ने लिखा, 'शरद पवार, आज तक मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का हिस्सा हैं, लालू यादव बिहार क्रिकेट एसोसिएशन, कांग्रेस के सांसद राजीव शुक्ला, राजस्थान में सीपी जोशी और एमपी में ज्योतिरादित्य सिंधिया विभिन्न पदों पर हैं। तो फिर सवाल केवल जय शाह पर ही क्यों?' बता दें कि कार्ति चिदंबरम भ्रष्टाचार के मामलों में जांच का सामना कर रहे हैं और उनके पिता व पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया केस में इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद हैं।

Comments
English summary
Karti chidambaram jibe over bcci post of jay shah, twitterati react
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X