क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक: जिस रिजॉर्ट में कांग्रेस ने ठहराए हैं अपने विधायक, येदुरप्पा ने हटाई उसकी सुरक्षा

By Rizwan
Google Oneindia News

बेंगलुरू। बेंगलरू के करीब बिदाड़ी स्थित ईगलटन रिजॉर्ट से पुलिस सुरक्षा हटा ली गई है। ये वही रिजॉर्ट है, जहां कांग्रेस ने बुधवार रात से कांग्रेस के विधायक रुके हुए हैं। पार्टी ने विधायकों के भाजपा के पाले में जाने के डर से उन्हें यहां रखा हुआ है। बुधवार को इस रिजॉर्ट के बाहर पुलिस बल तैनात था लेकिन गुरुवार सुबह येदुरप्पा के सीएम बनने के बाद दोपहर को यहां से पुलिस बल हटा लिया गया। यहां कांग्रेस के 78 में से 75 विधायकों के मौजूद होने की बात कही जा रही है।

Karnataka Police forces removed outside Eagleton Resort where Congress MLAs lodged

कांग्रेस नेता केएच मुनियप्पा ने रिजॉर्ट से सिक्योरिटी हटाए जाने पर कहा है कि सरकार का ये तरीका अजीब है। रिजॉर्ट में चुने हुए प्रतिनिधि हैं तो सरकार का फर्ज है कि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराए ना कि सुरक्षा हटा ले। कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर चल रही खींचतान के बीच कांग्रेस और जेडीएस अपने विधायकों को बचाने में लगी हैं। उनके विधायक कहीं भाजपा में ना चले जाएं इसलिए उन्हें रेजॉर्ट में रखा गया है। कांग्रेस और जेडीएस के नेताओं का आरोप है कि भाजपा उनके विधायकों को 100 करोड़ रुपये और मंत्री बनाने का ऑफर देकर बुला रही है।

Karnataka Police forces removed outside Eagleton Resort where Congress MLAs lodged

भाजपा के पास बहुंत साबित करने के लिए 15 दिन का समय है और उसके पास आठ विधायक कम हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस, जेडीएस और दो निर्दलीय हैं। कहा जा रहा है कि भाजपा इन दोनों पार्टियों से विधायक और निर्दलियों को तोड़कर ही बहुमत तक पहुंचने की जुगत में है।

आपको बता दें कि ईगलटन रिजॉर्ट में पहले भी पार्टियां अपने विधायकों को लेकर आती रही हैं। बीते साल गुजरात राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस गुजरात के अपने विधायकों को लेकर ईगलटन रिजॉर्ट ही लाई थी। यह वही रिजॉर्ट है जहां पिछले साल राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के विधायकों को रखा गया था। 2006 में जेडीएस के कुमारस्वामी भी अपने समर्थक विधायकों के साथ इस रिजॉर्ट में ठहरे थे।

<strong>राष्ट्रपति भवन के सामने धरने पर बैठे यशवंत सिन्हा, असंवैधानिक तरीके से सरकार बनाने का आरोप</strong>राष्ट्रपति भवन के सामने धरने पर बैठे यशवंत सिन्हा, असंवैधानिक तरीके से सरकार बनाने का आरोप

English summary
Karnataka Police forces removed outside Eagleton Resort where Congress MLAs lodged
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X