क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ये खबरें दे रहीं बीजेपी के लिए बुरा संकेत, बहुमत नहीं इस्‍तीफा देंगे येदुरप्‍पा!

By Yogender Kumar
Google Oneindia News

बेंगलूूरु। विधानसभा में बीएस येदुरप्‍पा के शाम 4 बजे होने वाले फ्लोर टेस्‍ट से पहले कर्नाटक में बीजेपी का चौथा टेप सामने आ गया है। जनार्दन रेड्डी का ऑडिये टेप, श्रीरामुलु का ऑडियो टेप और तो और बीएस येदुरप्‍पा का ऑडियो टेप भी कांग्रेस ने मीडिया के सामने पेश कर दिया है। फ्लोर टेस्‍ट से पहले कांग्रेस की ओर से जारी किए गए टेप दर टेप से बीजेपी का शीर्ष नेतृत्‍व सकते में आ गया है। हालांकि, बीजेपी ने कांग्रेस के हर दावे को बिना देरी किए खारिज कर दिया, लेकिन सूत्रों के हवाले से यह भी खबरें आ रही हैं कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्‍व इस छीछालेदर से आजिज आ गया है।

ये 5 खबरें दे रहीं बीजेपी के लिए बुरा संकेत, बहुमत नहीं इस्‍तीफा देंगे येदुरप्‍पा!

मीडिया रिपोर्ट्स में तो यहां तक कह दिया गया है कि हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों से परेशान बीजेपी के हाईकमान ने येदुरप्‍पा से कह दिया है कि अब इस्‍तीफा देना ही उनके और पार्टी की छवि के लिए बेहतर रहेगा। वैसे यह अकेली बुरी खबर नहीं है जो कर्नाटक फ्लोर टेस्‍ट से पहले बीजेपी के लिए आई हो। आइए डालते हैं उन सनसनीखेज दावों पर एक नजर, जो दे रहे हैं कर्नाटक फ्लोर टेस्‍ट से पहले बीजेपी के लिए बुरे संकेत।

  • सोमवार सुबह विधायकों के शपथ के बाद कांग्रेस के कई विधायकों के गायब होने, किडनैप होने जैसी खबरें आने लगीं। कुछ घंटे ऐसी खबरें चलने के बाद टीवी 9 ने दावा किया कि बहुमत साबित करने से पहले भाजपा खेमे में मायूसी छा गई है और भाजपा नेताओं के बीच बैठकों का दौर शुरू हो चुका है।
  • टीवी 9 ने खबर दी कि येदुरप्‍पा ने अमित शाह से बाात की है और वह गवर्नर से मिलने के लिए जल्‍द ही जा सकते हैं।
  • टीवी 9 की ही रिपोर्ट के अनुसार, प्रोटेम स्‍पीकर से मिलने के लिए विधानसभा पहुंच सकते हैं।
  • टीवी 9 ने ही एक और हैरान करने वाली खबर दी कि बीएस येदुरप्पा बहुमत साबित करने से पहले ही इस्‍तीफा दे सकते हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया कि येदुरप्‍पा के लिए 13 पेज का भाषण तैयार कर लिया गया है।
  • सबसे पहला कथित टेप बीजेपी समर्थक जनार्दन रेड्डी का आया था, जिसमें वह कांग्रेस विधायक को येदुरप्पा के पक्ष में वोट देने के लिए ललचा रहे हैं। इस कथित टैप में आरोप है कि जनार्दन रेड्डी कांग्रेस विधायक को करोड़ों रुपये और वोट के बदले मंत्री पद देने का लालच दे रहे हैं।
  • येदुरप्पा के बेटे बी वाय विजेंद्र का एक कथित टेप भी कांग्रेस ने सोमवार को रिलीज किया। उन्होंने कांग्रेस विधायक की पत्नी से येदुरप्पा के पक्ष में वोट करने को कहा।
  • कांग्रेस के टेप की आंधी में येदुरप्‍पा खुद भी नहीं बच सके और उनका भी कथित टेप मीडिया के सामने रख दिया गया। आरोप है कि सीएम येदुरप्पा ने कांग्रेस विधायक बीसी पाटिल को पद और अन्य लालच देकर पक्ष में वोट देने को कहा। कांग्रेस विधायक पाटिल ने इस पूरी बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया और सदन में बहुमत साबित होने से पहले इसे रिलीज कर दिया। कांग्रेस का दावा है कि येदुरप्‍पा ने उनके विधायक से कहा- बीएस येदुरप्पा- 'कोच्चि मत जाओ, वापस आ जाओ। वापस आ जाओ हम तुम्हें मंत्री बना देंगे और तुम जैसा चाहोगे तुम्हारी मदद की जाएगी।'
  • कांग्रेस की ओर से जारी किए 4 टेप, विधायकों के किडनैप होने और अन्‍य खबरों से बीजेपी की छवि बहुत खराब हुई है। ऐसे में संभव है कि फ्लोर टेस्‍ट से पहले ही येदुरप्‍पा इस्‍तीफा दे दें।
  • सबसे बड़ा संकेत, कांग्रेस की ओर से जारी किए गए टेप हैं। हालांकि, इन पर बीजेपी सवाल उठा रही है, लेकिन इस समय साफ नजर आ रहा है कि कांग्रेस-जेडी-एस ने अपने विधायकों को अच्‍छे से बचाकर रखा। फ्लोर टेस्‍ट से पहले कांग्रेस भले ही बीजेपी पर सिर्फ आरोप लगा रही थी, लेकिन उसने फ्लोर टेस्‍ट के दिन एक के बाद एक ऑडियो टेप जारी कर बीजेपी खेमे में खलबली मचा दी। कांग्रेस की इस रणनीति के चलते बीजेपी के लिए मोरल ग्राउंड पर खड़ा होना बेहद मुश्किल हो गया है।
English summary
Karnataka Floor Test : 5 News that indicate B. S. Yeddyurappa may not prove majority and resign.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X