क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Karnataka Cabinet: सिद्धारमैया मंत्रिमंडल में 8 विधायकों को मिली जगह, कोई सबसे युवा तो कोई 70 पार

Karnataka Cabinet: कर्नाटक में सिद्धारमैया के मंत्रिमंडल का आज गठन हो गया। 8 विधायकों को कैबिनेट मंत्री की की शपथ दिलवाई गई। मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्र‍ियांक पर एक बार फिर सिद्धारमैया ने भरोसा जताया है।

Google Oneindia News
Karnataka Cabinet

Karnataka Cabinet: कर्नाटक में शनिवार यानी आज सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं, डीके शिवकुमार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली। इनके साथ ही कांग्रेस हाईकमान ने नए मंत्रियों को लेकर जारी खींचतान पर ब्रेक लगा दी। 8 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। राज्यपाल ने कैबिनेट मंत्री की की शपथ दिलवाई।

खास बात यह है कि इन 8 में से एक मंत्री ऐसा है, जिसे दूसरी बार सिद्धारमैया ने अपनी कैबिनेट में शामिल किया है। वहीं, गौर करने वाली बात यह भी है कि इस बार कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर नौ मुस्लिम जीते। लेकिन, सिर्फ एक ही यानी विधायक जमीर अहमद खान मंत्रिमंडल में जगह मिली। आइए आपको मिलवाते हैं इन 8 विधायकों से, जिन्हें मंत्री मंडल में जगह मिली....

प्र‍ियांक खरगे
कर्नाटक के कलबुर्गी जिले की चित्तपुर व‍िधानसभा सीट से जीत हास‍िल करने वाले कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्र‍ियांक, इस सरकार में सबसे कम उम्र के मंत्री हैं। साल 2016 में भी सिद्धारमैया ने प्रियांक पर भरोसा जताया था। उस दौरान आईटी जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। प्र‍ियांक खरगे को तीसरी बार मंत्री की कुर्सी म‍िली है।

केलचंद्र जोसेफ जॉर्ज

वहीं, अगर हम सबसे उम्रदराज मंत्री की बात करें तो 76 साल के केलचंद्र जोसेफ जॉर्ज कैबिनेट में सबसे उम्रदराज और तर्जुबेदार मंत्री हैं। कर्नाटक के गृह मंत्री रह चुके हैं। 1968 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का दामन थामा था।

'आज ही हमारे 5 वादे कानून बन जाएंगे, हम जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं', कर्नाटक में बोले राहुल'आज ही हमारे 5 वादे कानून बन जाएंगे, हम जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं', कर्नाटक में बोले राहुल

ये हैं सबसे करोड़पति मंत्री

वैसे तो सिद्धारमैया कैबिनेट में शामिल सभी विधायक करोड़पति हैं। लेकिन, डीके शिवकुमार के पास 1,413 करोड़ रुपए की संपत्ति है। जिसका वर्णन उन्होंने चुनावी हलफनामे में भी किया है। वहीं, 20 करोड़ के करीब की संपत्ति उनकी पत्नी के नाम पर है।

8 मंत्रियों का जातीय समीकरण

मंत्री - जाति

केएच मुनियप्पा- एससी
केजे जॉर्ज- अल्पसंख्यक-ईसाई
जी परमेश्वर- एससी
प्रियांक खरगे- एससी
रामलिंगा रेड्डी- रेड्डी
एम बी पाटिल- लिंगायत
सतीश जारकीहोली- एसटी-वाल्मीकि
जमीर अहमद खान- अल्पसंख्यक-मुस्लिम

Comments
English summary
Karnataka Cabinet Swearing 8 MLAs got place in Siddaramaiah cabinet know about youngest and oldest
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X